टिकट काटनेवाली मशीन खराब, यात्रियों ने किया हंगामा
साहेबपुरकमाल : बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर टिकट काटनेवाली मशीन खराब हो जाने के कारण शनिवार की सुबह यात्रियों ने हंगामा कर दिया. रेल अधिकारियों की लापरवाही के कारण सैकड़ों यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करनी पड़ी.
यात्रियों ने बताया कि शनिवार की सुबह सैकड़ों यात्री कोशी ट्रेन से यात्रा के लिए टिकट काउंटर पर पंक्ति में खड़ा थे. इसी बीच टिकट काटनेवाली मशीन खराब हो गयी, जिससे टिकट मिलना बंद हो गया. इससे यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि मशीन बदलने के बाद ही टिकट मिलना शुरू हो सकेगा.