28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

महागंठबंधन कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साहराजेंद्र पुल से लेकर दिनकर भवन तक का माहौल दिखा ओजमयमंत्री व विधायकों के स्वागत के लिए आतुर दिखे कार्यकर्ता तसवीर-13समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा का स्वागत करते लोग.तसवीर-12 दिनकर भवन में मंत्री का इंतजार करते स्कूली बच्चे.बेगूसराय(नगर). दिनकर भवन में बुधवार को महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह कई […]

महागंठबंधन कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साहराजेंद्र पुल से लेकर दिनकर भवन तक का माहौल दिखा ओजमयमंत्री व विधायकों के स्वागत के लिए आतुर दिखे कार्यकर्ता तसवीर-13समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा का स्वागत करते लोग.तसवीर-12 दिनकर भवन में मंत्री का इंतजार करते स्कूली बच्चे.बेगूसराय(नगर). दिनकर भवन में बुधवार को महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह कई मायनों में यादगार रहा. लंबे समय बाद जदयू,कांग्रेस एवं राजद के नेता व कार्यकर्ता एक साथ मंच पर दिखे. राजनीतिक गलियारों में यह भी पहला ही मौका है कि चुनाव में नतीजे आने के बाद कार्यकर्ताओं का जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया हो. अमूमन ऐसा देखा जाता है कि जब कोई विधायक या मंत्री बनते हैं तो उन्हें सम्मान करने की होड़ मचती है. लेकिन बेगूसराय नगर की विधायक अमिता भूषण ने इसकी पहल कर यह साबित कर दिया कि राजनीतिक गलियारे में किसी भी कामयाबी कार्यकर्ताओं के बल पर ही मिलती है. इसी का नतीजा हुआ कि महागंठबंधन के इस मंच पर आयोजित सम्मान समारोह की सर्वत्र सराहना की गयी. हर तरफ दिखा गजब का उत्साहमहागंठबंधन के कार्यकर्ताओं के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार सरकार के चार मंत्री डॉ अशोक चौधरी,डॉ मदन मोहन झा, अवधेश कुमार, मंजु वर्मा पहुंचीं. जैसे ही मंत्रियों का काफिला जिले की सीमा राजेंद्र पुल पर पहुंचा कि वहां घने कोहरे व शीतलहर में भी सैकड़ों की संख्या में गंठबंधन के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों को फूल-माला से लाद कर स्वागत किया. वहां से मंत्रियों का काफिला जीरोमाइल स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा के समक्ष पहुंच कर माल्यार्पण किया. जिसके बाद सभी मंत्रियों का जगह-जगह स्वागत किया गया. इसके बाद सभी मंत्रियों ने हर-हर महादेव चौक स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जगह-जगह बनाया गया था तोरणद्वारकार्यकर्ता सम्मान समारोह में भाग लेने वाले मंत्रियों के आगमन पर राजेंद्र पुल से लेकर दिनकर भवन तक जगह-जगह तोरणद्वार व पोस्टर बैनर एवं झंडा से पाट दिया गया था. दिनकर भवन में सभी मंत्रियों का विशाल माला से जोरदार स्वागत किया गया.मंत्रियों के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. भाजपा पर बोला जोरदार हमलाकार्यकर्ता सम्मान समारोह में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्रियों ने भाजपा और केंद्र की सरकार पर जोरदार हमला बोला. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में जनता ने जिस विश्वास के साथ भाजपा पर भरोसा किया. उस भावना को भाजपा ने मात्र डेढ़ वर्ष के शासनकाल में ही रौंदने का काम किया. उम्मीदों के विपरीत सरकार ने काम किया. इसी विषम परिस्थिति में महागंठबंधन का निर्माण किया गया. नतीजा हुआ कि राज्य की जनता ने महागंठबंधन को प्रचंड बहुमत दिया. लोगों में सरकार से उम्मीद जगी है. इस उम्मीद पर हम सबों को खड़ा उतरना है. गुलजार रहा दिनकर भवनगठबंधन कार्यकर्ताओं के सम्मान में दिनकर भवन में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए सुबह से ही जिले के कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचने लगे थे. दिन के 10 बजे तक दिनकर भवन कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से गुलजार हो गया.बैंड-बाजे व उत्साहित कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. जैसे ही सभी मंत्रियों का दिनकर भवन के प्रांगण में आगमन हुआ कि सभी मंत्रियों पर पुष्प वर्षा की गयी. देर शाम तक दिनकर भवन में कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. मंत्री के काफिले से लगा जाम एक साथ कई मंत्रियों के बेगूसराय में आगमन को लेकर जीरोमाइल से लेकर दिनकर भवन तक जाम का नजारा देखने को मिला. मंत्री जी को अपने काफिले के साथ कई जगहों पर जाम का सामना करना पड़ा.हलांकि मंत्री जी के साथ चल रहे विशेष सुरक्षाकर्मियों के द्वारा मशक्कत कर जाम हटा कर मंत्री जी की गाड़ी को निकाला गया. इसी का नतीजा हुआ कि निर्धररित समय से दिनकर भवन तक पहुंचने में मंत्री जी को काफी विलंब हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें