सूबे के चार मंत्री आये साथ, छात्र संगठनों ने सौंपा ज्ञापन बेगूसराय(नगर). बुधवार को बिहार सरकार के कई मंत्री एक साथ बेगूसराय पहुंचे. इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी रही. इस मौके पर कई छात्र संगठनों के अलावे अन्य संगठनों के द्वारा अलग-अलग विभाग के मंत्रियों को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर मंत्री डॉ अशोक चौधरी, मंजु वर्मा, डॉ मदन मोहन झा, अवधेश कुमार सिंह का वीर कुंवर सिंह चौक पनहांस में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर छात्र समागम के जिला संयोजक गौरव सिंह राणा के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने शिक्षा मंत्री को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने छात्रों को आश्वस्त किया कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खोलने की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी.वहीं दूसरी ओर टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर शिक्षकों ने अपनी मांगें टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा देने,सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ देने, ग्रेड पे सहित अन्य मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. इस मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह, राज्य सचिव कुंदन कुमार नवीन, राहुल विकास, संजीत कुमार, मनोहर राय समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर समाजसेवी विष्णुदेव सिंह ने शिक्षा मंत्री को स्मार पत्र सौंप कर राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय बेगूसराय में बंद पड़े नामांकन तथा अस्पताल में बंद पड़े रोगियों की भरती की प्रक्रिया फिर से शुरू करने की मांग की. श्री सिंह ने मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि लगभग आठ वर्षो से महाविद्यालय में जिज्ञासु गरीब छात्रों का न तो नामांकन हो रहा है और न ही गरीब रोगियों की अस्पताल में भरती ही हो पा रही है. वहीं दूसरी ओर एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य अशेक कुमार सिंह ने श्क्षिा मंत्री को अपनी मांगों को लेकर स्मार पत्र सौंपा. प्राचार्य श्री सिंह ने मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वित्तरहित शिक्षकों हेतु परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान की घोषणा की गयी थी. फिर 50 लाख की अधिकतम सीमा का निर्धारण क्यों?जबकि ज्यादातर छात्र वित्तरहित संस्थानों से ही अध्ययन कर सफल हो रहे हैं. उन्होंने सभी संसाधनों से परिपूर्ण और अहर्त्ता रखने वाले इंटर महाविद्यालयों का अतिशीघ्र अधिग्रहण करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इंटर शिक्षा में राज्य में सर्वाधिक योगदान वित्तरहित इंटरमीडिएट शिक्षक कर्मचारियों का है. अत: परीक्षा संचालन, मूल्यांकन आदि में इंटर कॉलेज एवं इंटर शिक्षाकर्मी का अधिक योगदान आवश्यक है. वहीं जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री को स्मार पत्र सौंप कर बताया कि जिले के स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2009-10 से ही अनुदान राशि लंबित है. वैसे शिक्षकों एवं कर्मचारियों की आर्थिक बदहाली चरम सीमा पर पहुंच गयी है. इस दिशा में सरकार से पहल करने की मांग की गयी.प्रतिनिधिमंडल में संघ के संयुक्त सचिव राजेंद्र नारायण सिंह, बेगूसराय अनुमंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा, जिला पार्षद नंद किशोर सिंह, अमरजीत कुमार, रामजतन शर्मा समेत अन्य शिक्षक नेता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सूबे के चार मंत्री आये साथ, छात्र संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
सूबे के चार मंत्री आये साथ, छात्र संगठनों ने सौंपा ज्ञापन बेगूसराय(नगर). बुधवार को बिहार सरकार के कई मंत्री एक साथ बेगूसराय पहुंचे. इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी रही. इस मौके पर कई छात्र संगठनों के अलावे अन्य संगठनों के द्वारा अलग-अलग विभाग के मंत्रियों को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. छात्र समागम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement