28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ शातिर गिरफ्तार

हथियार के साथ शातिर गिरफ्तारबेगूसराय. किसी सुनियोजित वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे एक शातिर अपराधी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. गिरफ्तार अपराधी डब्ल्यू यादव साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र का ज्ञानपुर गांव का रहनेवाला बताया गया है. पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस अफसर रहें मुस्तैद, तेजी से निबटायें […]

हथियार के साथ शातिर गिरफ्तारबेगूसराय. किसी सुनियोजित वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे एक शातिर अपराधी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. गिरफ्तार अपराधी डब्ल्यू यादव साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र का ज्ञानपुर गांव का रहनेवाला बताया गया है. पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस अफसर रहें मुस्तैद, तेजी से निबटायें केसबेगूसराय. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मंगलवार को पुलिस अफसरों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्हाेंने थाना वार अपराध के आंकड़े जांचे व कड़ाई से अपराध पर लगाम लगाने की हिदायत दी. पेंडिंग केसों को तेजी से निबटाने के बाबत सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने का सख्त निर्देश दिया गया. मौके पर बीते दिनों एक फल व्यवसायी के अपहरण मामले के खुलासे का जिक्र करते हुए अपराधियों पर मुश्कें कसने के लिए केस की गंभीरता के हिसाब से डायरी बनाने पर भी जोर दिया गया. ऐसे अपराधियों के कोर्ट से जल्द जमानत ले लेने पर पुलिस का मनोबल गिरने की बात भी उठी. मुख्यालय डीएसपी बजरंग पांडेय, सदर एसडीपीओ राजेश कुमार व सभी थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे. व्यवसायी से मांगी रंगदारी, फायरिंगबेगूसराय. लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघा में मंगलवार शाम एक कपड़ा दुकान पर अपराधियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग कर बाजार में दहशत फैला दिया. बताया गया कि रामानंद प्रसाद नाम के दुकानदार से कुछ दिन पहले रंगदारों ने पैसे की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार अपराधियों ने दुकान पर दबिश देकर फायरिंग की. इस दौरान व्यवसायी दुकान में मौजूद नहीं थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें