30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव व्यापार पर लगायेंगे रोक : डीएम

मानव व्यापार पर लगायेंगे रोक : डीएममानव व्यापार एक गंभीर समस्या विषय पर कारगिल भवन में कार्यशाला का आयोजनएसपी ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर कड़ाई करने का माद्दा दिखाया, अनुभवी पुलिस अफसरों से आगे आने का आह्वानतसवीर-15कार्यशाला का उदघाटन करते डीएम व एसपी.तसवीर-16 कार्यशाला में भाग लेते पुलिस पदाधिकारी.बेगूसराय(नगर). मानव व्यापर गंभीर समस्या है. बेगूसराय जिला […]

मानव व्यापार पर लगायेंगे रोक : डीएममानव व्यापार एक गंभीर समस्या विषय पर कारगिल भवन में कार्यशाला का आयोजनएसपी ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर कड़ाई करने का माद्दा दिखाया, अनुभवी पुलिस अफसरों से आगे आने का आह्वानतसवीर-15कार्यशाला का उदघाटन करते डीएम व एसपी.तसवीर-16 कार्यशाला में भाग लेते पुलिस पदाधिकारी.बेगूसराय(नगर). मानव व्यापर गंभीर समस्या है. बेगूसराय जिला में यह समस्या समाप्त नहीं हुई है, लेकिन इसमें कमी आयी है. इस गंभीर समस्या को समाप्त करने के लिए हम सबको मिल कर सकारात्मक पहल करनी होगी. उक्त बातें समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में मानव व्यापार एक गंभीर समस्या पर टिप इंडिया प्रोजेक्ट के द्वारा आयोजित कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने कहीं. जिलाधिकारी ने कहा कि मानव व्यापार की रोकथाम एवं पीड़ितों के पुर्नवास के लिए अस्तित्व योजना के अंतर्गत मानव व्यापार विरोधी समिति का गठन किया जा चुका है. उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाले पुलिस पदाधिकारियों व अन्य पदाधिकारियों से इस गंभीर विषय पर अपने अनुभव का उपयोग करने की नसीहत दी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि इस गंभीर समस्या पर पुलिस रेड,रेसक्यू समेत अन्य कार्रवाई की है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. टिप इंडिया प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक सतीश कुमार ने कहा कि विश्व के तीन बड़े गैर कानूनी अमानवीय व्यापार में मानव व्यापार अहम है. बिहार के सीमावर्त्ती इलाके व नेपाल से लगभग 7 हजार महिलाएं व बच्चे प्रतिवर्ष इस अनैतिक कार्य में धकेले जा रहे हैं. इन बच्चों और महिलाओं को बंधुआ श्रम, घरेलू कार्य, सेक्स बाजार, जबरिया श्रम, भीख मांगना, गैर कानूनी गोद लेना, बाल विवाह, अंगों का व्यापार, ब्लू फिल्म बनाना, थियेटर, ब्यूटी पार्लर के माध्यम से व्यवह्वत किया जाता है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले के शक्ति चौड़ा लखमिनियां, बखरी के आशा पोखड़, नदेलघाट, आदर्श नगर, कपसिया पेट्रोल पंप के समीप तथाकथित रेडलाइट एरिया में देह व्यापार कराने व युवतियों की खरीद-फरोख्त की मंडी है. जहां से लड़कियों व महिलाओं को राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है. ऐसे पीड़ितों को न्यायालय, पुलिस प्रशासन, श्रम विभाग एनजीओ के माध्यम से मुक्त व पुनर्वासित कर समाज की मुख्य धारा में लाने की आवश्यकता है. मौके पर मुख्यालय डीएसपी बजरंग पांडेय, सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, टिप इंडिया प्रोजेक्ट के विधिक सलाहकार अरविंद कुमार ठाकुर, महिला हेल्पलाइन के मणिभूषण मिश्र, वीणा कुमारी,एनजीओ के संजीव कुमार, संजय गौतम समेत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें