जीडी कॉलेज में एआइएसएफ ने प्राचार्य को घेरा छात्रों व शिक्षकों से क्लास चलने देने की अपील तसवीर-जीडी कॉलेज के प्रशासनिक भवन कसा घेराव कर धरना देते एआईएसएफ के छात्रतसवीर-13बेगूसराय(नगर). ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़े छात्रों ने विभिन्न शैक्षणिक मांगों को लेकर जीडी कॉलेज के प्राचार्य का रोषपूर्ण घेराव किया. इससे पूर्व बड़ी संख्या में संगठन के छात्रों ने जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के प्रशासनिक भवन के पास पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर जोरदार तरीके से आवाज बुलंद किया. जुलूस का नेतृत्व जीडी कॉलेज इकाई सचिव अनुराग आजाद एवं शाहरूख ने किया. इस मौके पर छात्रों ने शिक्षकों व छात्रों से क्लास चलने की अपील की. इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि एक ही प्राचार्य को बेगूसराय के तीन प्रमुख कॉलेजों में थोप कर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह साबित कर दिया है कि बेगूसराय के शिक्षा से इनका कोई मतलब नहीं रह गया है. उन्होंने इस मौके पर छात्रों से अपील किया कि वे कॉलेज आकर नियमित वर्ग का संचालन करें. साथ ही शिक्षकों से भी अनुरोध किया कि वे भी प्रतिदिन कॉलेज पहुंच कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का काम करें. इस मौके पर प्राचार्य पर हमला बोलते हुए श्री हमजा ने कहा कि कॉलेज में शीघ्र शुद्ध पेयजल,साफ शौचालय की व्यवस्था नहीं किया गया तो एआईएसएफ निर्णायक लड़ाई के लिए बाध्य होगा. मौके पर कॉलेज सचिव अनुराग ने कहा कि कॉलेज में असमाजिक तत्वों का बोलबाला हो गया है. शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए एआईएसएफ हर तरह की कुर्बानी के लिए तैयार है. इस मौके पर आयोजित सभा को जिला उपाध्यक्ष किशोर, अमरेश, रवीश, रोशन, आमोद, इकबाल,तरू ण, सदरे आलम,चंदन, गुड्डू समेत अन्य छात्रों ने मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद किया.
BREAKING NEWS
जीडी कॉलेज में एआइएसएफ ने प्राचार्य को घेरा
जीडी कॉलेज में एआइएसएफ ने प्राचार्य को घेरा छात्रों व शिक्षकों से क्लास चलने देने की अपील तसवीर-जीडी कॉलेज के प्रशासनिक भवन कसा घेराव कर धरना देते एआईएसएफ के छात्रतसवीर-13बेगूसराय(नगर). ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़े छात्रों ने विभिन्न शैक्षणिक मांगों को लेकर जीडी कॉलेज के प्राचार्य का रोषपूर्ण घेराव किया. इससे पूर्व बड़ी संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement