ग्रामीणों ने किया एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन तसवीर- एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण.तसवीर 12बेगूसराय (नगर). गत तीन दिसंबर की देर शाम रजौड़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी मामले में मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में निर्दोष लोगों को भी फंसाये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी ग्रामीणों का नेतृत्व रजौड़ा की मुखिया गीता देवी ने किया. मौके पर ग्रामीणों का कहना था कि उक्त गोलीकांड में पूर्व मुखिया टुनटुन राय को साजिश के तहत फंसाया गया है. पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता से ग्रसित होकर कुछ विरोधी लोगों के द्वारा साजिश के तहत पूर्व मुखिया का नाम केस में डलवाया गया है. ग्रामीणों ने एसपी मनोज कुमार से निर्दोष लोगों को शीघ्र बरी करने की मांग की. ऐसा नहीं करने अनिश्चितकालीन अनशन करने की धमकी भी दी है. आक्रोशित लोगों को समझाते हुए बेगूसराय सदर डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. जो निर्दोष होंगे, उन्हें बरी कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि रजौड़ा गांव निवासी रामबाबू राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि रामबाबू राय और उनके गोतिया के बीच भूमि विवाद चल रहा है. इसी को लेकर गोलीबारी हुई थी.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने किया एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन तसवीर- एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण.तसवीर 12बेगूसराय (नगर). गत तीन दिसंबर की देर शाम रजौड़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी मामले में मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में निर्दोष लोगों को भी फंसाये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को एसपी कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement