19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलनसर्द रात में भी अंचल कार्यालय के समक्ष तंबू में रात बीता रहे आंदोलनकारीबीड़ी मजदूरों का आंदोलन 16वें दिन भी जारीतसवीर- धरना पर बैठे बीड़ी मजदूर.तसवीर 7मंसूरचक. बीड़ी मजदूरों का आंदोलन 16वें दिन भी जारी रहा. इनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से सीपीएम व हम […]

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलनसर्द रात में भी अंचल कार्यालय के समक्ष तंबू में रात बीता रहे आंदोलनकारीबीड़ी मजदूरों का आंदोलन 16वें दिन भी जारीतसवीर- धरना पर बैठे बीड़ी मजदूर.तसवीर 7मंसूरचक. बीड़ी मजदूरों का आंदोलन 16वें दिन भी जारी रहा. इनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से सीपीएम व हम के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है. अंचल कार्यालय के सामने धरना पर बैठे मो इजहार, मो महमूद, महिला मुन्नी खातून, सबिना प्रवीण, जुबैदा खातून सहित अन्य श्रमिकों ने घर-परिवार को त्याग कर छोटे-छोटे बच्चों के साथ तंबू के अंदर ठंड में रात गुजारने को विवश हैं. उक्त श्रमिक भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. अरमान कुरैसी, सविता प्रवीण, मुन्नी खातून बताती हैं कि छह वर्षों से अनवरत प्रखंड, अंचल, अनुमंडल, समाहर्ता कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल किया, जिसमें पदाधिकारियों द्वारा सिर्फ मांग पूरा करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद कोई पहल नहीं गयी. मजबूर होकर पुन: आंदोलन किया गया है. बीड़ी श्रमिकों का साफ कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बीड़ी श्रमिकों के इस आंदोलन को जिला पार्षद रामोद कुंवर सहित अन्य लोगों ने भी समर्थन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें