कोसी व राज्यरानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांगबरौनी जंकशन के विकास को लेकर लोगों ने दिया जीएम को ज्ञापन तसवीर- जीएम को बूके देते पदाधिकारी.तसवीर 3बरौनी. ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को बरौनी जंकशन पर कोसी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक एके मित्तल को ज्ञापन दिया गया. गौरतलब है कि कोसी व राज्यरानी एक्सप्रेस बरौनी बायपास स्टेशन से गुजरती है. लेकिन, दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों का बरौनी जंकशन पर स्थायी रूप से ठहराव नहीं होने के कारण रेलयात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. राजधानी पटना से जोड़नेवाली इन दोनों का टिकट तो बरौनी में मिलता है. लेकिन, स्टेशन पर ट्रनों का ठहहराव नहीं होने से रेल यात्रियों को जान जोखिम में डाल कर चलती ट्रेन में ही चढ़ना पड़ता है. पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के जीएम को ज्ञापन देकर फाउंडेशन के सदस्यों ने बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक का निर्माण करने, प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन के यात्री शेड का विस्तार करने, शौचालय व स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने सहित रेलयात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं के आलोक में बरौनी जंकशन के सर्वांगीण विकास की मांग की है. मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता संजय सिंह, सचिव मो लालबाबू, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, मो नौशाद, मो मनव्वर सहित कई समाजसेवी लोग उपस्थित थे. राजद नेता उमेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता सुबोध सिंह, जदयू नेता देव कुमार, मेराज अख्तर दाना सहित रेल यूनियन के कई नेताओं ने भी रेल महाप्रबंधक को बरौनी जंकशन के विकास को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
BREAKING NEWS
कोसी व राज्यरानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
कोसी व राज्यरानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांगबरौनी जंकशन के विकास को लेकर लोगों ने दिया जीएम को ज्ञापन तसवीर- जीएम को बूके देते पदाधिकारी.तसवीर 3बरौनी. ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को बरौनी जंकशन पर कोसी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक एके मित्तल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement