आये दिन के जाम से कराह रहे शहरवासीपरेशानी. जाम की समस्या से निजात के लिए नहीं हो पाया है कोई सकारात्मक पहलअतिक्रमण से सड़कें हो गयी हैं संकरीट्रैफिक व्यवस्था नहीं रहने से भी प्रतिदिन लगता है जाम तसवीर-अतिक्रमण को लेकर शहर में जाम का नजारा.तसवीर-8तसवीर-लोगों की प्रतिक्रियाबेगूसराय (नगर). बेगूसराय शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है, नतीजा है कि आम लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन या निगम प्रशासन अतिक्रमण मुक्त बेगूसराय का भले ही लाख दावा कर ले, लेकिन आज तक इस समस्या के निराकरण की दिशा में ठोस पहल नहीं की जा सकी है. नतीजा है कि अतिक्रमण की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. बेगूसराय शहर आम दिनों में अतिक्रमण का शिकार होता जा रहा है. यहां की हर सड़कें साइकिल, बाइक, ठेला, रिक्शा और टेंपो के आवागमन से पूर्णत: अतिक्रमित रहता है. इसके चलते प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.महाजाम के चलते पैदल चलने को विवश हैं लोगशहर में विकराल होती जा रही महाजाम की स्थिति से शहरवासी और दूर-दराज से आनेवाले जरूरतमंदों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ऐसा हुआ है कि इस महाजाम में फंस कर गंभीर रूप से बीमार मरीजों की स्थिति और गंभीर हो जाती है. विद्यालय एवं कोचिंग जानेवाले छात्र-छात्राएं अपनी साइकिल का भरपूर उपयोग नहीं कर पाते हैं. मजबूरन जाम में पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.लगातार जाम से स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल असरमहाजाम में फंसी गाड़ियों के धुआं और धूल से शहरवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. चार पहिये वाहनवाले लोग जाम के डर से अपनी गाड़ी को घर से निकालना मुनासिब नहीं समझते. जिला प्रशासन व निगम प्रशासन का अभियान नहीं हो पाता है सफलजिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन इस सवाल पर कई बार गंभीर हुए हैं. कई तरह के निर्देश भी दिये गये हैं. अभियान भी चलाया गया, लेकिन उक्त अभियान आज तक कारगर नहीं हो पाया है. संतोषजनक ट्रैफिक व्यवस्था नहीं रहने से परिणाम ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है और शहर के लोग महाजाम की समस्या से जूझ रहे हैं. कपसिया चौक से रमजानपुर तक एनएच 31 पर हमेशा वाहनों की लगी रहती है कतारकपसिया चौक से रमजानपुर तक राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर तो वाहनों की लंबी कतार प्राय: देखने को मिलती है. वहीं शहर के हर-हर महादेव चौक से विशनपुर तक पावर हाउस से कर्पूरी स्थान तक, स्टेशन चौक से गांधी चौक तक और ट्रैफिक चौक से काली स्थान तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सड़कें अतिक्रमित रहती है, जिससे महाजाम का नजारा हमेशा बना रहता है. खास कर ट्रैफिक चौक से काली स्थान तक सड़क के दोनों तरफ अनधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग से घंटों जाम लगा रहता है. सड़क के दोनों तरफ फुट कर और खुदरा विक्रेताओं के कारण जाम लगा रहता है. दरअसल सड़क के दोनों तरफ तीन मंजिला इमारतों में कई तरह की दुकानें, मॉल, बैंक चल रहे हैं. लेकिन, इन प्रतिष्ठानों के द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां तक कि खुद प्रतिष्ठान के संचालकों की भी गाड़ी सड़क पर ही पार्क की जाती है. इसके कारण बाजार पहुंचनेवाले ग्राहक भी सड़क पर ही अपनी गाड़ी को पार्क कर सामानों की खरीदारी में लग जाते हैं. नतीजा बेगूसराय शहर अतिक्रमण के कारण घूंट-घूंट कर दम ले रहा है. जीडी कॉलेज चौक पर सड़क चौड़ी है, परंतु निजी शिक्षण संस्थानों के बस एवं अन्य वाहनों को बीच सड़क पर ही पार्क कर दिया जाता है, जिससे यहां प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को घंटों जूझना पड़ता है.व्यवस्थित इ-रिक्शा का नहीं होना भी जाम का कारणसड़कों पर इ-रिक्शा की संख्या में इन दिनों इजाफा हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इ-रिक्शा को व्यवस्थित नहीं करने से प्राय: जाम की समस्या बनी रहती है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इ-रिक्शा यत्र-तत्र लगा दिया जाता है, जिससे जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर आज तक महज की गयी खानापूर्त्तिशहर में अतिक्रमण हटाने की पहल की अगर बात करें, तो बेगूसराय नगर निगम प्रशासन के द्वारा लाठी-डंडा भांज कर जाम हटाने का समय-समय पर प्रयास तो किया जाता है, लेकिन यह प्रयास स्थायी नहीं रह पाता है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के महज कुछ घंटे बाद ही पुन: वही दृश्य दिखायी पड़ने लगता है. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो बेगूसराय शहर में सबसे पहले पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य करनी होगी. शहर में प्रत्येक दिन खुल रहे बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के संचालकों को भी पार्किंग को लेकर कड़ा निर्देश देना होगा. वहीं, दूसरी ओर फुट कर और खुदरा दुकानदारों के लिए वैकल्पिक जगह तलाशनी होगी, ताकि इन दुकानदारों को रोजी-रोटी के लिए भटकना न पड़े.अतिक्रमण हटाने के लिए निगम ने कई बार की पहलअतिक्रमण मुक्त बेगूसराय के लिए जिला प्रशासन से मिल कर ठोस पहल करनी होगी. इसके लिए प्रयास भी शुरू किया गया है. आनेवाले समय में इस समस्या से निजात पा लिया जायेगा.संजय सिंह, महापौर, बेगूसराय नगर निगमजाम लगने के पांच कारणएनएच सहित नगर निगम की मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण नहीं किया जानागाड़ियों की बढ़ रही संख्याखुदरा विक्रेताओं, ठेला दुकानदारों द्वारा सड़कों को अतिक्रमित किया जानासड़क पर डिवाइडर की व्यवस्था न होनापार्किंग की ठोस व्यवस्था का नहीं होनाशहर के अंदर भारी वाहनों और चार पहिये वाहनों के प्रवेश के कारणबेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का नहीं होनाजाम से निजात के उपायशहर की महत्वपूर्ण सड़कों का चौड़ीकरण करनावाहनों के प्रवेश और निकास के रास्ते को तय करनाशहर की कई सड़कों में वन-वे व्यवस्था की जरूरतखुदरा और फुटपाथी दुकानदारों के लिए अलग जगह तय करनासड़क पर डिवाइडर सहित सभी महत्वपूर्ण जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करनापार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरतमास्टर प्लान के तहत शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करनाक्या कहते हैं लोगचारपहिये वाहन का सुख लोग जाम के कारण नहीं ले पाते हैं. गाड़ी रहते हुए भी पैदल घर से बाहर निकलते हैं. शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिले, इस दिशा में ठोस पहल करने की जरूरत है.प्रो शिव शंकर प्रसाद सिंहबस स्टैंड को अन्यत्र कर देने और वर्तमान बस स्टैंड को दूसरे उपयोग में लाने की चर्चा चली थी, परंतु फिर इस दिशा में किसी तरह की ठोस पहल नहीं हो सकी.अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब, सांसद प्रतिनिधिजिले की सारी जरूरत एक छोटे वृत्ताकार परिधि में पूरा होना जाम का कारण है. मास्टर प्लान के तहत फ्लाई ओवर का निर्माण हो, तो जाम से छुटकारा मिल सकता है. डॉ सुरेश प्रसाद राय, शिक्षक नेताइ-रिक्शा स्टैंड का निर्माण करने और उसके रूट तय करने, सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित बाजार उपलब्ध कराने, ठेला चालकों को व्यवस्थित करने, नगरपालिका चौक से चांदन चौक तक फुटपाथ का निर्माण करने, हर-हर महादेव चौक से पटेल चौक तक अतिक्रमण मुक्त करने से ही जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.कृष्णमोहन पप्पू, भाजपा नेता
आये दिन के जाम से कराह रहे शहरवासी
आये दिन के जाम से कराह रहे शहरवासीपरेशानी. जाम की समस्या से निजात के लिए नहीं हो पाया है कोई सकारात्मक पहलअतिक्रमण से सड़कें हो गयी हैं संकरीट्रैफिक व्यवस्था नहीं रहने से भी प्रतिदिन लगता है जाम तसवीर-अतिक्रमण को लेकर शहर में जाम का नजारा.तसवीर-8तसवीर-लोगों की प्रतिक्रियाबेगूसराय (नगर). बेगूसराय शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement