विश्व नि:शक्तता दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगितातसवीर-सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करतीं छात्राएं.तसवीर-13तसवीर-समारोह में भाग लेते लोग.तसवीर-14बेगूसराय (नगर). विश्व नि:शक्तता दिवस पर बिहार शिक्षा परियोजना और जिला प्रशासन बेगूसराय के द्वारा गांधी स्टेडियम में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान अजय कुमार पांडेय ने बताया कि 42 श्रवण नि:शक्त और 49 अस्थि नि:शक्त बच्चों का प्रभावीकरण के लिए जांच किया गया है. वहीं, गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय, मटिहानी के लक्ष्मण कुमार, द्वितीय मध्य विद्यालय, कटरमाला के सजन कुमार, प्राथमिक विद्यालय, आजादनगर की निशा और केजीबीवी बछवाड़ा की कोमल का चयन किया गया. जबकि, ट्राइसाइकिल दौड़ में उर्दू प्राथमिक विद्यालय, पीपरा देवस के मो साद को प्रथम, गाछी टोला की पूजा द्वितीय, गोविंदपुर की सुबक को तृतीय पुरस्कार मिला. चित्रांकन में कसबा के मो नदीम प्रथम, मेहदौली के रामाशीष राम को द्वितीय और सोनी खातून और सपना को तृतीय पुरस्कार मिला. जलेबी दौड़ में सुबेश, गोपाल और विकास को पुरस्कार मिला. वहीं, मिथिलांचल कला मंच बीहट के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी. जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी, उपविकास आयुक्त कंचन कपूर समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे. दूसरी ओर विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के सभागार में नि:शक्तता दिवस के मौके पर नि:शक्तता एवं उनके अधिकार पर विचार गोष्ठी हुई. मौके पर सचिव डॉ मनोज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वश्वि नि:शक्तता दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता
विश्व नि:शक्तता दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगितातसवीर-सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करतीं छात्राएं.तसवीर-13तसवीर-समारोह में भाग लेते लोग.तसवीर-14बेगूसराय (नगर). विश्व नि:शक्तता दिवस पर बिहार शिक्षा परियोजना और जिला प्रशासन बेगूसराय के द्वारा गांधी स्टेडियम में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान अजय कुमार पांडेय ने बताया कि 42 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement