सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल
बेगूसराय(नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा ढाला के समीप सड़क हादसे में रामदीरी नकटी टोला निवासी विपिन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सनातन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपनी पत्नी को बाइक से बेगूसराय छोड़ कर वापस घर लौट रहा था.
इसी क्रम में बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.