हादसा : ट्रक से कुचल कर सेना के जवान की मौत, लोगों ने जाम की सड़क
सड़क जाम का नजाराघंटों मची रही अफरा-तफरी, एसडीओ व डीएसपी ने समझा- बुझा कर जाम को हटवाया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों सड़क हादसे की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है़ कोई ऐसा दिन नहीं है जहां सड़क हादसे में लोगों की मौत नहीं होती हो.
लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. इसका प्रमुख कारण है कि लचर ट्रैफिक व्यवस्था व अप्रशिक्षत चालकों के द्वारा वाहन को चलाया जाता है. इस पर अब तक जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा कारगर पहल नहीं की जा सकी है. नतीजा है कि सड़क हादसे की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.
बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 मामू-भांजा मजार के पास रविवार को पाइप लदे ट्रक से कुचल कर सेना के जवान डंडारी के कटरमाला निवासी बाल्मीकि सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रविशंकर सिंह की मौत हो गयी. मृतक मणिपुर इंफाल में आर्मी का जवान था. वह छुट्टी में घर आया हुआ था.
बताया जाता है कि उक्त जवान का नयागांव थाने के सोनापुर गांव में ससुराल था. इसी क्रम में उक्त जवान को ट्रक अपने चपेट में ले ली. जैसे ही जवान के सड़क हादसे में मौत होने का समाचार प्राप्त परिजनों को हुआ कि परिजनों में कोहराम मच गया. इस हादसे के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
इस जाम को लेकर एनएच पर वाहनों की कतार लग गयी. सूचना मिलते ही एसडीओ वृजकिशोर चौधरी, डीएसपी रंजन कुमार, बीडीओ मनोज पासवान, इंस्पेक्टर तारिणी सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, डंडारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. बाद में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.