बेगूसराय (नगर) : पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकता द्वारा त्रि-दिवसीय भारत लोक रंग महोत्सव का शुभारंभ दिनकर कला भवन बेगूसराय में गुरुवार की शाम दीप जलाकर किया गया. इस मौके पर उद्घाटन वरिष्ठ चित्रकार सीताराम ने कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सांस्कृतिक केंद्र द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है.
जरूरत है कि हम अपनी परंपराओं के लिए उसे पुन: सहयोग करें. चित्रकार सीताराम ने कहा कि लोक नाच नाट्य की परंपरा हमारे जीवन शैली से जुड़ी है. इसलिए भी इनको बचाना जरूरी है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी बीआर के राजू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लोक संस्कृतियों की जानकारी मिल पायेगी. इस मौके पर आशीर्वाद रंग मंडल के सचिव अमित रौशन ने स्वागत भाषण करते हुए बेगूसराय के रंगकर्म को रेखांकित किया.
आगत अतिथियों का स्वागत नवोदित के सचिव हरिशंकर गुप्ता ने किया. श्री गुप्ता ने कहा कि सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक डॉ ओमप्रकाश भारती के प्रयास से लोगों को बिहार के अंदर इस तरह के कार्यक्रम को देखने का मौका मिल पा रहा है. उद्घाटन समारोह का मंच संचालन कुंदन कुमार ने किया.
मौके पर उड़ता काली तांडव कृष्णचंद्र विस्वाल के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया. जबकि पुरुलिया पश्चिम बंगाल की टम कोलेवोर मेमोरियल छउ डांस पार्टी द्वारा महिषासुर वध लोक नृत्य की प्रस्तुति की गयी. मौके पर पंकज गौतम, अजय कुमार सुमन, दिलीप कुमार, मणिकांत गुप्ता आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकता के अधिकारी राजश्री द्वारा किया गया.