बेगूसराय (नगर) : इन दिनों शहर में लगातार चोरी की घटना में इजाफा हो रही है. नतीजा है कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रत्येक दिन किसी-न-किसी क्षेत्र में चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. जब तक चाेरों के खिलाफ सघन अभियान नहीं चलाया जायेगा, तब तक चोरी की घटना पर विराम नहीं लग सकता है.
गुरुवार की रात्रि में रतनपुर ओपी के चट्टी रोड में एक ही रात में चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ा दी. वहीं नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक हर्रख स्थित दो दुकानों में भी चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है
कि हरहर महादेव चौक स्थित माधवी खाद भंडार में शटर तोड़ कर दुकान में रखे गल्ले को उड़ा लिया. इसमें 60-70 चांदी के सिक्के व पांच हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये. इस दौरान चोरों ने खम्हार निवासी अनिल सिंह की शराब दुकान में भी चोरी का प्रयास किया. चोरी की घटना के बाद नगर थाने की पुलिस चोरों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.