27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े परदे पर दिखेगी रेशमा-चौहरमल की प्रेमकथा

बड़े परदे पर दिखेगी रेशमा-चौहरमल की प्रेमकथा बेगूसराय (नगर). बिहार की समृद्ध लोक कथाओं पर इन दिनों बड़े पैमाने पर फिल्मकारों की नजर पड़ रही है और इन दिनों अनिल पतंग द्वारा फिल्म जट-जटिन का निर्माण किया गया, जो प्रदर्शन के लिए तैयार है. फिलहाल जिसे के ही तेघड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रसिद्ध […]

बड़े परदे पर दिखेगी रेशमा-चौहरमल की प्रेमकथा बेगूसराय (नगर). बिहार की समृद्ध लोक कथाओं पर इन दिनों बड़े पैमाने पर फिल्मकारों की नजर पड़ रही है और इन दिनों अनिल पतंग द्वारा फिल्म जट-जटिन का निर्माण किया गया, जो प्रदर्शन के लिए तैयार है. फिलहाल जिसे के ही तेघड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रसिद्ध लोक कथा रेशमा-चौहरमल की शूटिंग चल रही है, जिसके निर्माता शहर के ही प्रसिद्ध व्यवसायी दिनकर भारद्वाज हैं. फिल्म के निर्देशक मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी रघुवीर सिंह ने कहा कि बिहार की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में यह एक सार्थक पहल है. फिल्म में मुख्य भूमिका में जिले के चर्चित फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप को पहली बार लोग नायक के रूप में देख सुन सकते हैं. अन्य कलाकरों को नायिका रिचा दीक्षित, खलनायक विवेक झा, विजय सिंह पाल, एनएसडी पास अभिनेता रतनलाल, अमर ज्योति, अनामिका भारती, संतोष कुमार, पंकज पराशर, बबलू आनंद, सचिन कुमार आदि के साथ-साथ जिले के दो दर्जन से ज्यादा रंगकर्मियों को बड़े परदे पर जलवा दिखाने का मौका दिया गया है. सिनेमेटीग्राफर उदय कुमार तांती, आर्ट डायरेक्टर राजीव रंजन, मेकअप मैन बसंत झा और कथा पटकथा रूपक शरर ने तैयार किया. प्रोडक्शन कंट्रोलर की जिम्मेदारी राकेश कुमार महंत, रंजन कुमार, औरंगजेब, रंजीत गुप्त, मनोज कुमार आदि ने निभागया. जबकि सहायक निदेशक की जिम्मेवारी अमलेश आनंद ने उठाया. फिल्म होली तक प्रदर्शित होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें