23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस : बरतन व आभूषणों की दुकानों पर उमड़ी भीड़, जिले में 70 करोड़ से अधिक की हुई खरीददारी

धनतेरस : बरतन व आभूषणों की दुकानों पर उमड़ी भीड़, जिले में 70 करोड़ से अधिक की हुई खरीददारीतसवीर-9,10,11- धनतेरस को लेकर बाजारों में खरीदारी करते लोगबाजारों में हुई धन की वर्षा, वाहनों की दुकानों से लोगों को लौटना पड़ा बेगूसराय (नगर). जिले में धनतेरस को लेकर सुबह से देर शाम तक बाजारों में मेले […]

धनतेरस : बरतन व आभूषणों की दुकानों पर उमड़ी भीड़, जिले में 70 करोड़ से अधिक की हुई खरीददारीतसवीर-9,10,11- धनतेरस को लेकर बाजारों में खरीदारी करते लोगबाजारों में हुई धन की वर्षा, वाहनों की दुकानों से लोगों को लौटना पड़ा बेगूसराय (नगर). जिले में धनतेरस को लेकर सुबह से देर शाम तक बाजारों में मेले जैसा दृश्य बना रहा. इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आकर लोगों ने बरतन, आभूषणों, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान व वाहनों की खरीदारी की गयी. धनतेरस को लेकर दो दिन पूर्व से ही बाजारों को सजाया गया था. जहां लोगों ने इस मौके पर जम कर खरीदारी की. इस मौके पर सबसे अधिक बरतन की दुकानों पर भीड़ देखी गयी. जहां लोगों ने नये बरतन खरीद कर घर ले गये. पुराने बरतन विक्रेता हीरालाल पोद्दार के अनुसार इस बार लगभग दो करोड़ से अधिक के बरतन की खरीदारी की गयी. वहीं आभूषणों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी. बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने अपनी पसंद के अनुसार जेवर व आभूषण खरीद कर घर ले गये. बताया जाता है कि लगभग 40 से 50 करोड़ के आभूषणों की बिक्री हुई. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गयी. लोगों ने इस मौके पर आधुनिक सामान की खरीदारी कर घर ले गये. इसी तरह से वाहनों की खरीदारी के लिए भी लोगों का मेला लगा रहा. वहीं हीरो होंडा व एबी होंडा शो रूम में भी लोग सैकड़ों गाड़ियां खरीद कर घर ले गये. इसी तरह से श्री विनायक पियाजिओ में ऑटो लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. जबकि बड़ी संख्या रॉयल इनफिल्ड, महिंद्रा अक्षत श्री, हीरो शो रूम समेत अन्य शो रूम में अहले सुबह से लेकर देर शाम तक मेले जैसा नजारा बना रहा.ज्वेलरी दुकानों में मेले जैसा नजारा धनतेरस को लेकर अर्जुन दास सर्राफ ज्वेलरी की दुकान में सुबह से लेकर देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही. दुकान के प्रोपराइटर जनार्दन प्रसाद दास ने बताया कि ग्राहकों की मनपसंद के अनुसार ज्वेलरी को दुकानों में उतारा गया था. इसके अलावे भी शहर के खड़गनारायण अग्रवाल समेत अन्य ज्वेलरी की दुकानों में भारी भीड़ देखी गयी. खरीदारी को लेकर पूरे दिन जाम से जूझते रहे लोगधनतेरस व दीपावली को लेकर शहर के मेन रोड, कचहरी रोड, स्टेशन रोड, विष्णुपुर रोड में लोगों की भीड़ से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. जाम हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को कठिन मशक्कत करना पड़ा. सबसे अधिक काली स्थान चौक, टेढ़ीनाथ मंदिर चौक, कचहरी रोड, मेन रोड में पूरे दिन जाम को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों खास कर जिला मुख्यालय में विशेष चौकसी बरतने का फरमान जारी किया है. : धनतेरस के मौके पर बाजारों में खरीदारी का ब्योराज्वेलरी-40 करोड़टू व्हीलर- 6 करोड़फोर व्हीलर-10 करोड़बरतन- 4 करोड़इलेक्ट्रॉनिक्स -10 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें