एनडीए को मिली करारी हारमतगणना के बाद झूम उठे गंठबंधन के कार्यकर्ता, कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुआ जिले में सातों सीट की मतगणना, जीत के बाद सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया (पेज नंबर तीन) बेगूसराय(नगर). आठ नवंबर को पूरे जिले की निगाहें विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली मतगणना पर टिकी हुई थी. सुबह आठ बजे जैसे ही वज्रगृह से कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम को मतगणना टेबल पर लाया गया और इवीएम को खोला गया, वैसे ही महागंठबंधन की चौतरफा बढ़त दिखाई पड़ने लगी. पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद सामान्य मतों की गिनती शुरू हुई. लगातार गंठबंधन के प्रत्याशी की बढ़त जिले की सभी सीटों पर दिखाई पड़ने लगी. कुछ सीटों पर शुरूआती दौर में कांटे की टक्कर देखने को मिला, लेकिन जैसे ही दिन ढलते गया वैसे ही गंठबंधन की बढ़त तेज होते गयी. दिन के एक बजे तक यह स्पष्ट हो गया कि बेगूसराय में एनडीए का सुपड़ा साफ हो गया है और सभी सीट गंठबंधन की झोली में जायेगी. रुझान घोषित होने के बाद बाहर में इंतजार कर रहे गंठबंधन के कार्यकर्ता जहां खुशी से झूम उठे, वहीं एनडीए के कार्यकर्ता मतगणना केंद्र व बाहर से खिसकने लगे. चारों तरफ गंठबंधन के कार्यकर्ताओं में जश्न दिखाई पड़ने लगा. महिला व हो या पुरुष कार्यकर्ता सबों के चेहरे पर खुशी और मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि इस चुनाव में पीएम मोदी की करारी हार हुई है. बाहर इंतजार कर रहे कई कार्यकर्ता तो झूमने व नाचने भी लगे. मतगणना समाप्ति के बाद फाइनल राउंड के मतों की घोषणा की गयी. इसमें बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से गंठबंधन की प्रत्याशी अमिता भूषण ने एनडीए के भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक सुरेंद्र मेहता को एवं बखरी(सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में गंठबंधन के राजद प्रत्याशी उपेंद्र पासवान ने एनडीए के भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक रामानंद राम को पराजित किया. वहीं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से गंठबंधन के जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार को, चेरियाबरियारपुर से गठबंधन के जदयू प्रत्याशी मंजु वर्मा एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अनिल चौधरी को, साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से गंठबंधन के प्रत्याशी श्रीनारायण यादव ने एनडीए के लोजपा प्रत्याशी मो असलम को, बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के प्रत्याशी रामदेव राय ने एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह को एवं तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से गंठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र महतो ने एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रामलखन सिंह को पराजित किया. जीत के बाद सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया.
BREAKING NEWS
एनडीए को मिली करारी हार
एनडीए को मिली करारी हारमतगणना के बाद झूम उठे गंठबंधन के कार्यकर्ता, कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुआ जिले में सातों सीट की मतगणना, जीत के बाद सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया (पेज नंबर तीन) बेगूसराय(नगर). आठ नवंबर को पूरे जिले की निगाहें विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली मतगणना पर टिकी हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement