Advertisement
घरों में कैद होकर रह गये लोग
बेगूसराय (नगर)/खोदाबंदपुर . नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की पूरी टीम 48 घंटे से लगी हुई थी. बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. खोदाबंदपुर प्रखंड के मेघौल के पास ही मुख्य सड़क पर बांस का बैरियर लगा दिया गया था. इस मार्ग से […]
बेगूसराय (नगर)/खोदाबंदपुर . नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की पूरी टीम 48 घंटे से लगी हुई थी. बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. खोदाबंदपुर प्रखंड के मेघौल के पास ही मुख्य सड़क पर बांस का बैरियर लगा दिया गया था. इस मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के अलावा किसी की भी गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. इसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. चौधरी के घर से सौ गज की दूरी पर बैरिकेटिंग लगा दी गयी थी. उसके अंदर सिर्फ पास वाले व सुरक्षा अधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी को ही जाने की अनुमति थी. मीडियाकर्मियों के कैमरे की जांच कर चौधरी के घर की ओर जाने दिया गया. चौधरी के घर के आसपास के लोगों को भी सुरक्षाकर्मियों ने घर से बाहर नहीं निकलने की अनुमति दी थी. यहां तक कि वे दरवाजे और खिड़की बंद रखने की लोगों से अपील करते रहे. जब मोदी का हेलीकॉप्टर आकाश में मंडराने लगा, तब डीएम मनोज कुमार व एसपी हरप्रीत कौर सड़क को खाली कराने की अपील करते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement