28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक के अभाव में कंप्यूटर शक्षिा पर लगा ग्रहण

शिक्षक के अभाव में कंप्यूटर शिक्षा पर लगा ग्रहणतसवीर- 4,- उच्च विद्यालय, नारेपुर हाल उच्च विद्यालय का नारेपुर का, 2016 छात्र पर महज 11 शिक्षकबछवाड़ा. तेजी से बदलते इस आधुनिक युग में जहां कंप्यूटर शिक्षा अतिमहत्वपूर्ण होती जा रही है. बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय, नारेपुर में वर्षों से शिक्षकों की कमी रहने के […]

शिक्षक के अभाव में कंप्यूटर शिक्षा पर लगा ग्रहणतसवीर- 4,- उच्च विद्यालय, नारेपुर हाल उच्च विद्यालय का नारेपुर का, 2016 छात्र पर महज 11 शिक्षकबछवाड़ा. तेजी से बदलते इस आधुनिक युग में जहां कंप्यूटर शिक्षा अतिमहत्वपूर्ण होती जा रही है. बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय, नारेपुर में वर्षों से शिक्षकों की कमी रहने के कारण छात्रों को कंप्यूटर पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है. वहीं कंप्यूटर की पढ़ाई ठप रहने से सैकड़ों छात्रों का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है. वर्ष 2008 में इस विद्यालय में सरकार द्वारा लाखों रुपये की लागत से लगाये गये सभी 10 कंप्यूटर धूल फांक रहे हैं. जेनरेटर को भी जंग खा रहा है. कंप्यूटर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आइसीटी जेनेरेटर तो उपलब्ध करा दिया. लेकिन ईंधन व कंप्यूटर में खराबी के कारण के कंप्यूटर शिक्षा पर ग्रहण लगा हुआ है. छात्रों ने बताया कि जब इस विद्यालय कंप्यूटर लगाये गये थे, तो उम्मीद की एक किरण जगी थी कि अब तकनीकी शिक्षा आसानी प्राप्त कर लेंगे. पर अफसोस, कुछ दिन कंप्यूटर की पढ़ाई होने के बाद बंद हुआ, तो फिर शुरू होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस संबंध में पंसस वीणा गुप्ता, समाजसेवी मनमोहन महतो, देवेंद्र कुमार, मुखिया मीना देवी, छात्र सिकंदर कुमार ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण कंप्यूटर शिक्षा पर ग्रहण लगा हुआ है. कहा कि विभाग के साथ विद्यालय प्रधान भी जिम्मेवार है. अभिभावकों ने बताया कि कई छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि भी नहीं मिली है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक रामनरेश चौधरी का कहना है कि विद्यालय में कुल 2016 छात्र है. जबकि शिक्षकों की संख्या महज 11 कार्यरत है. इससे विद्यालय संचालन में परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें