बेगूसराय (नगर) : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत की घटना में निर्दोष लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की अपील माओवादियों ने पुलिस प्रशासन से की है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उत्तर बिहार मध्य जोनल कमेटी के सचिव सनेश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि परचाधारियों व भूमिहीनों के हक-हकूक के लिए संघर्ष कर रहे
बोदीडीह व कुसमहौत के सक्रिय वामपंथी विचारधारा के लोगों पर जमींदार का लठैत बन कर फर्जी मुकदमा में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस प्रशासन की टीम पर जनता की साहसिक व संघर्षपूर्ण कार्रवाई का हम दिल से प्रशंसा करते हैं और इस प्रकार की साहसिक कार्रवाई का निरंतरता बनी रहे. इसकी हम अपील करते हैं.
माओवादी नेता ने कहा कि अब तक सभी संसदीय व संशोधन वादी वामपंथ पार्टी कोला बहियार में परचाधारी व भूमिहीनों के आंदोलन को जमींदार से मोल-भाव कर कुचलने का काम किया है. इलाके का संघर्षशील जनता इन संसदीय और संशोधनवादी वामपंथी पाटियों को गद्दार की संज्ञा देते हुए आंदोलन को स्वयं से संचालित करना शुरू कर दिया, जिसका उन्हें अपेक्षित परिणाम भी देखने को मिला एवं उनकी जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर भी आने लगी.
किंतु पुलिस प्रशासन को यह रास नहीं आया. जनता के न्यायपूर्ण आंदोलन को कुचलने के लिए निर्दोष बौनू सदा को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया, जिसका जनता ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक सैप के जवान को मौत के घाट उतार दिया एवं कई को घायल कर उसे उल्टे पांव भागने के लिए मजबूर कर दिया गया. माओवादी नेता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि हम जनता के इस साहसिक न्यायपूर्ण कार्रवाई का समर्थन करते हुए मजदूर,
किसान, छात्र नौजवान व बुद्धिजीवियों से अपील करते हैं कि कोला बहियार में जनता के आंदोलन का समर्थन करें. साथ ही साथ हम पुलिस प्रशासन को आगाह करते हैं कि वो निर्दोष जनता को गिरफ्तार करना अविलंब बंद करें व गिरफ्तार दर्जनों ग्रामीणों को बिना शर्त अविलंब रिहा करें.