28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा गढ़पुरा स्टेशन

मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा गढ़पुरा स्टेशन तसवीर 9- डॉ श्रीकृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा स्टेशन में नहीं लगा है ध्वनि विस्तारक यंत्र, रात में अंधेरे में प्लेटफॉर्म करते हैं यात्रीगढ़पुरा. बुनियादी सुविधाओं के अभाव रहने से हमेशा खतरे की घंटी बजती रहती है क्षेत्र के डॉ श्रीकृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा में. खास […]

मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा गढ़पुरा स्टेशन तसवीर 9- डॉ श्रीकृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा स्टेशन में नहीं लगा है ध्वनि विस्तारक यंत्र, रात में अंधेरे में प्लेटफॉर्म करते हैं यात्रीगढ़पुरा. बुनियादी सुविधाओं के अभाव रहने से हमेशा खतरे की घंटी बजती रहती है क्षेत्र के डॉ श्रीकृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा में. खास कर संध्या बेला व रात के समय में ट्रेन से उतरते समय ट्रेनों की क्रांसिंग के समय में स्टेशन पर अंधेरा पसरा रहता है व ऊपर से स्टेशन पर यात्रियों को सूचित करने के लिए ध्वनि विस्तारक भंग के भी नहीं लगे रहने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए पटरी पार कर प्लेटफॉर्म होते हुए पार कर चलना पड़ता है. इसके अलावे भी स्टेशन पर कई अन्य सुविधाओं की कमी है. भारी संख्या में रात्रि इस स्टेशन के माध्यम से ही दूर-दराज को जाने के लिए यहां से ही गाड़ी पकड़ते हैं. इसमें औरत-मर्द व छोटे-छोटे बच्चों की संख्या ज्यादा होती है. इनको प्लेटफॉर्म संख्या एक से तीन पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज के नहीं रहने से भी काफी परेशानियों को पार कर जाना पड़ता है. हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी भी मिली थी. इसे बनाने के लिए विभाग के द्वारा टेंडर निकाल तय समय सीमा तक बनाने का भरोसा भी दिया गया था लेकिन अब तक अधूरा है. इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक राजीव नयन प्रसाद सिंह ने बताया कि स्टेशन पर बिजली की गंभीर समस्या है. इसके लिए विभाग के द्वारा लगाये जाने का प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. वहीं फुट ओवरब्रिज का कार्य पूरा कराये जाने का भरोसा मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें