सड़क हादसे में बच्ची घायल आरोपित चालक की जम कर पिटाई
मटिहानी : थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला के निकट बालू लदे ट्रैक्टर की ठोकर से खोरमपुर निवासी उमेश सिंह की 14 वर्षीया पुत्री कनक कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. बाद में आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर के चालक शंकरपुर बखड्डा निवासी अमित कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी.
बाद में उसे बंधक भी बना लिया. हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाये गये चालक को छुड़ाने के लिए पहल शुरू कर दी है. दुर्घटनास्थल पर बीडीओ प्रेमसागर मिश्र, सीओ सुशील मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए थे.