बेगूसराय (नगर) : दुर्गापूजा की समाप्ति के बाद बेगूसराय नगर निगम अब दीपावली व छठ की तैयारी में जुट गया है. दीपावली के मौके पर शहर के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करायी जायेगी ताकि कहीं भी गंदगी न दिखाई पड़े. इसके लिए बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह के द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है.
महापौर ने कहा कि जल्द ही निगम की बैठक बुला कर आगामी त्योहारों को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. ज्ञात हो कि बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में लगभग आधे दर्जन से अधिक ऐसे पोखर हैं, जहां छठव्रतियों की भारी भीड़ उमड़ती है. इन पोखरों में शहर की बड़ी पोखर, ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित पोखर, विष्णु पोखर, नौलखा पोखर, रतनपुर पोखर व तेलिया पोखर शामिल हैं.
इन पोखरों में इस बार समय रहते साफ-सफाई, पानी व घाटों की व्यवस्था कर दी जायेगी. शहर के बड़ी पोखर में छठव्रतियों का सैलाव उमड़ पड़ता है. इसके तहत इस बार बड़ी पोखर में साफ-सफाई, रोशनी के अलावे सजावट की भी व्यवस्था की जायेगी ताकि आनेवाले छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. अभी दो दिनों पूर्व ही दुर्गापूजा को लेकर शहर की अधिकतर मूर्तियों को बड़ी पोखर में विसर्जित किया गया है. इससे बड़ी पोखर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
क्या कहते हैं मेयर जल्द ही बड़ी पोखर में युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य चलाया जायेगा. अन्य पोखरों में भी साफ-सफाई को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. महापौर ने शहरवासियों से भी अपील की है कि आगामी महत्वपूर्ण त्योहरों को देखते हुए साफ-सफाई में बेगूसराय नगर निगम को सहयोग करें, ताकि शहर स्वच्छ व सुंदर दिखाई पर सके. इधर दीपावली के त्योहार को लेकर आमलोगों के द्वारा भी अपने-अपने घरों में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. संजय सिंह, महापौर