बेगूसराय (नगर) .भारत धर्म के अनुयायी आज नरेंद्र भाई मोदी के दीदार को बेचैन हैं. बेगूसराय के हजारों लोग हुंकार रैली में पटना जाने के लिए रवाना होने लगे हैं. लोगों में गजब का उत्साह है. यह रैली केंद्र व राज्य की सरकारों को हिला कर रख देगी. ये बातें भाजपा नेत्री विभा शर्मा के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी संजय सिंह ने कहीं.उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की गलत नीतियों के कारण भ्रष्टाचार, महंगाई और घिनौनी राजनीति से त्रस्त भारत की जनता कह रही है, अबकी बार मोदी राज. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट सरकार से व्यथित समस्त भारत तथा बिहार की जनता पलकें बिछाये हुए है. बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करनेवाली सूबे की सरकार को पारितोषिक जल्द ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि बेगूसराय से 25 हजार की संख्या में हुंकार रैली में लोग पटना पहुंचेगे. मौके पर भाजपा नेता मिथिलेश सिंह, केशव शांडिल्य, विभा शर्मा, अनिता राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
किया जनसंपर्क
27 अक्तूबर को पटना में होनेवाली हुंकार रैली को लेकर भाजपा नेता सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने जिले के बरौनी, जीरोमाइल, तेघड़ा, मंसूरचक समेत अन्य क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम पर लोग बेगूसराय से पटना रवाना होने लगे हैं. यह रैली सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी. इस रैली के बाद केंद्र व बिहार में भगदड़ मच जायेगी. चारों तरफ महंगाई और भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हैं. लोग बदलाव चाह रहे हैं.