28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक के अनुसार नहीं है जिले में एक भी स्टेडियम

बेगूसराय/भगवानपुर : बेगूसराय जिला खेल और खिलाड़ियोंवाला जिला माना जाता है. खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लहरा चुके हैं. जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा दूसरे जिले के खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती है. इसके बाद भी बेगूसराय जिले में मानक के अनुसार […]

बेगूसराय/भगवानपुर : बेगूसराय जिला खेल और खिलाड़ियोंवाला जिला माना जाता है. खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लहरा चुके हैं. जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा दूसरे जिले के खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती है. इसके बाद भी बेगूसराय जिले में मानक के अनुसार एक भी स्टेडियम नहीं है, जिसका दर्द खिलाड़ियों को हमेशा महसूस होता है.

जिला मुख्यालय स्थित गांधी स्टेडियम भी शासन और प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. गत कई वर्षों से इस स्टेडियम का कायाकल्प करने के लिए दर्जनों बार शासन और प्रशासन में उच्च पदों पर बैठे लोगों ने घोषणा की, लेकिन यह घोषणा अब तक कागजी ही साबित हुआ है. गांधी स्टेडियम में विभिन्न विधाओं के होनेवाले खेल के आयोजन और खेलों के प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं जीडी कॉलेज में स्टेडियम भी जर्जर अवस्था में रह कर वर्षों से उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. इसके अलावे बरौनी व तेघड़ा में बने स्टेडियम भी मानक के अनुरूप नहीं है. नतीजा है कि उक्त सभी स्टेडियम जानवरों का चरागाह बना हुआ है. स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर कई बार खेल से नाता रखने वाले खिलाड़ियों ने आवाज बुलंद की लेकिन अब तक इस दिशा में ठोस पहल नहीं हो पाया है. नतीजा है कि खिलाड़ियों का आक्रोश हमेशा चरम पर रहता है. यह सिर्फ जिला मुख्यालय की ही बात नहीं वरन प्रखंड स्तर पर भी जो स्टेडियम है वह उदासीनता का शिकार बना हुआ है.

जिले के भगवानपुर प्रखंड में खेल गतिविधि से बड़ी संख्या में युवा वर्ग जुड़े हुए हैं लेकिन यहां भी एक स्टेडियम नहीं है. राज्य की सरकार ने पंचायत स्तर पर खेल स्टेडियम बनाने की योजना बनायी थी. लेकिन इसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका है. नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के खिलाड़ियों ने कई बार इस मांग को लेकर जिला पार्षद, विधायक एवं सांसद का भी दरवाजा खटखटाया लेकिन इस कार्य में अब तक सफलता नहीं मिल पायी है.

क्या कहते हैं लोग जिले में मानक के अनुरूप एक भी स्टेडियम नहीं है. जो है भी उस ओर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. गांधी स्टेडियम की स्थिति में सुधार और इसे व्यावसायिक कार्यों से मुक्त रखने के लिए कई बार जिला प्रशासन से मांग की गयी, यहां तक कि खिलाड़ियों के द्वारा आंदोलन भी किया गया लेकिन इस ओर अब तक पहल नहीं की गयी हैमृत्युंजय कुमार वीरेशखिलाड़ीभगवानपुर प्रखंड में एक भी खेल स्टेडियम नहीं है़ नतीजा है कि खिलाड़ियों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ता है.

इस ओर कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगायी गयी लेकिन इस दिशा में अब तक सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. इसके लिए खिलाड़ी आंदोलन करेंगे. आदित्यकांत शर्माखिलाड़ीप्रखंड मुख्यालय मैदान में खेल स्टेडियम के लिए सकारात्मक पहल होना चाहिए. स्टेडियम रहने से खिलाड़ियों को किसी भी तरह के खेल गतिविधि में भाग लेने में परेशानियां नहीं होती हैं. शासन और प्रशासन के लोगों को इस दिशा में नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बंटी कुमारकप्तान, आजाद स्पोर्टिंग क्लब, दहियाखिलाड़ियों की समस्या को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

स्टेडियम नहीं रहने से अच्छा टूर्नामेंट कराने में भी हम खिलाड़ी सफल नहीं हो पाते हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा में पहल कर खिलाड़ियों की समस्या को दूर करना चाहिए.शुभम कुमार खिलाड़ीखिलाड़ियों की समस्या से हम अवगत हुए हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए सकारात्मक पहल की जायेगी. खिलाड़ियों की प्रतिभा किसी भी तरह से कुंठित नहीं होने दिया जायेगा. बलराम सिंहजिला पार्षदखेल स्टेडियम की समस्या सामने आयी है.

खिलाड़ियों के हित में इस मुद्दे को विधानसभा मेंं उठाया जायेगा. खेल मंत्री से मिल कर इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. अवधेश राय निवर्तमान विधायकबिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बेगूसराय जिले के चार स्टेडियमों को तैयार करने का जिम्मा लिया गया था. इसमें से तीन स्टेडियम की जमीन ही स्टेडियम के मानक को पूरा करती है. इसमें राजकीय एसएएस उच्च विद्यालय, चमड़िया मैदान बलिया, केएल उच्च विद्यालय, मटिहानी और अयोध्या सिंह उच्च विद्यालय, बरौनी है. बलिया में भवन निर्माण विभाग के द्वारा कार्य प्रारंभ हुआ है. जबकि उच्च विद्यालय मोहनपुर स्टेडियम के मानक को पूरा नहीं कर पा रहा है.रंधीर कुमारजिला खेल पदाधिकारी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें