मटिहानी : मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के बाद बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर सिहमा में पूजा समिति के द्वारा 151 कुमारी कन्याओं को रविवार को भोजन कराया गया. प्रसिद्ध मंदिर है यहां हरेक साल 251 खस्सी की बलि चढ़ायी जाती है. यह मंदिर सन 1841 ई में स्थापित हुआ लेकिन सन 2069 ई में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया.
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, वार्ड पार्षद नीलम देवी, पुजारी विभूति मिश्र, सुनील मिश्र, पवन सिंह, सुदर्शन कुमार, गौतम कुमार, राम किशोर सिंह, पिंटू कुमार, अजीत कुमार, निलेश कुमार, संजय सिंह, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे.