दो पिस्तौल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर बड़ी सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर सुघरन गांव में छापामारी कर एक पिस्तौल के साथ बीसो तांती को गिरफ्तार किया गया. इसकी प्राथमिकी कांड संख्या 58/15 दर्ज की गयी है.
वहीं मोहब्बा हरदया पथ पर ट्रिपल लोडिंग बाइक को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर एक पिस्तौल व पांच गोली बरामद हुई. इसके साथ ही तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में ललन यादव, मिथलेश यादव व खगड़िया जिले के गंगौर थाने के मोहन महतो शामिल हैं. इसकी प्राथमिकी कांड संख्या 59/15 दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.