होरिल हत्याकांड का ग्रामीणों के सहयोग से उद्भेदन में मिली सफलता— बाक्स में होरिल की हत्या के बाद अज्ञात लोगों पर दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकीलाखो. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 399/15 के तहत दर्ज मामले के अभियुक्त का उद्भेदन ग्रामीणों सहयोग से कर लिया गया है. इस मामले में अयोध्याबाड़ी में हुई बालक होरिल की हत्या में परिजनों ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ज्ञात हो कि 12 अक्तूबर की रात से होरिल गायब था. वह अपने घर से पूजा देखने के नाम पर निकला था, जो वापस घर नहीं लौट सका. 13 अक्तूबर को होरिल का शव गांव के पास ही खाई से बरामद किया गया. अपराधियों ने उसकी निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था. लोगों में पुलिस के प्रति भी आक्रोश था कि इस हत्याकांड का खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. काफी जद्दोजेहद के बीच इस घटना में गांव के ही पप्पू राय के पुत्र सौरभ कुमार एवं लखींद्र पंडित की पत्नी रेणु देवी का नाम सामने आया. हत्यारे ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लखींद्र की पत्नी होरिल की हत्या के लिए उसे 10 हजार रुपया भी दिया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त अपराधी शुरू से ही चोरी करता था, वह मनचला भी था. कुछ दिन पूर्व उसने गांव की ही एक विधवा के साथ छेड़खानी की थी, जिसे होरिल ने देख लिया था. इसकी चर्चा कहीं न हो इसी सोच के तहत होरिल की हत्या की साजिश रच दी गयी. हालांकि इस घटना में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. पुलिस ने तमाम बिंदुओं को देखते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.
BREAKING NEWS
होरिल हत्याकांड का ग्रामीणों के सहयोग से उद्भेदन में मिली सफलता— बाक्स में
होरिल हत्याकांड का ग्रामीणों के सहयोग से उद्भेदन में मिली सफलता— बाक्स में होरिल की हत्या के बाद अज्ञात लोगों पर दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकीलाखो. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 399/15 के तहत दर्ज मामले के अभियुक्त का उद्भेदन ग्रामीणों सहयोग से कर लिया गया है. इस मामले में अयोध्याबाड़ी में हुई बालक होरिल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement