झमाझम बारिश से शहर में जलजमाव– बाक्स में तसवीर-11,12-झमाझम बारिश का नजारा पंडाल बनाने में हो रही परेशानी बेगूसराय (नगर). अचानक मौसम ने यू टर्न लेते हुए शनिवार की शाम झमाझम बारिश हुई़ इससे शहर की चारों तरफ किच-किच का नजारा उत्पन्न हो गया. एक तरफ माता की अाराधना में पूरा शहर लीन है. युद्धस्तर पर पूजा पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में झमाझम बारिश ने पूजा समितियों के अलावे अन्य लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. लोगों में यह चिंता सता रही है कि पूर्व साल की तरह इस वर्ष भी दशहरे का त्योहार बारिश के चलते फीका न पड़ जाये. झमाझम बारिश के कारण पूजा पंडालों के निर्माण में व्यवधान उत्पन्न हो गया है. वहीं शहर के लोहियानगर, सर्वोदयनगर, स्टेशन रोड, मेन रोड समेत अन्य जगहों पर जलजमाव का नजारा भी देखने को मिला. इधर दुर्गापूजा की खरीदारी में भी बारिश के चलते लोगों को परेशानी हुई. ज्ञात हो कि इन दिनों दशहरे को लेकर मेन रोड, कचहरी रोड, विष्णुपुर रोड, पावर हाउस रोड में ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है. अचानक बारिश होने से दुकानों में खरीदारी पर भी असर पड़ा.
झमाझम बारिश से शहर में जलजमाव– बाक्स में
झमाझम बारिश से शहर में जलजमाव– बाक्स में तसवीर-11,12-झमाझम बारिश का नजारा पंडाल बनाने में हो रही परेशानी बेगूसराय (नगर). अचानक मौसम ने यू टर्न लेते हुए शनिवार की शाम झमाझम बारिश हुई़ इससे शहर की चारों तरफ किच-किच का नजारा उत्पन्न हो गया. एक तरफ माता की अाराधना में पूरा शहर लीन है. युद्धस्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement