सड़क पर खुले रूप से सिलिंडर का किया जा रहा उपयोग, प्रशासन बना मूकदर्शक तसवीर-5,-शहर के एनएच 31 पावर हाउस चौक के पास रसोई गैस सिलिंडर के सहारे चल रहा मिनी होटलकभी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है़, बेगूसराय शहर में धड़ल्ले से चल रहा है कारोबारबेगूसराय (नगर). ठीक ही कहा गया है कि छोटी से चूक कभी भी बड़ी परेशानी साबित हो सकती है. समय रहते इस असावधानी के प्रति लोगों को सतर्क होने की जरूरत है. इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को भी पैनी नजर रखना चाहिए, लेकिन ऐसा समय रहते नहीं हो पाता है. जब कोई छोटा या बड़ा हादसा होता है, तो प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारी हवा में तीर चलाना शुरू कर देते हैं. कुछ इसी तरह की वाकया इन दिनों बेगूसराय शहर के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. बताया जाता है कि इन दिनों रसोई गैस का सिलेंडर लगाकर बड़ी संख्या में ठेला पर खाने-पीने का सामान बेचा जा रहा है. जो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है. बेगूसराय शहर के कचहरी रोड, पावर हाउस रोड, विष्णुपुर रोड समेत अन्य जगहों पर यह कारोबार चलाया जा रहा है.एनएच 31 के किनारे भी धड़ल्ले से चल रहा है कारोबारखुले रूप से भीड़-भाड़ वाली जगहों में रसोई गैस का सिलिंडर इस्तेमाल किया जा रहा है. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के किनारे बस स्टैंड एवं पावर हाउस रोड में इस तरह का कारोबार लंबे समय से चल रहा है. प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस के पदाधिकारी उस ओर से दिन में कई बार गुजरते हैं लेकिन इस तरफ ध्यान आकृष्ट करना मुनासिब नहीं समझते. नतीजा है कि इस तरह के कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. वैसी जगहों पर खुले रूप से सिलिंडर लगा कर खाने का सामान तैयार किया जा रहा है़ जहां अगर थोड़ी से भी चूक हुई, तो चंद मिनटों में ही कोहराम मच सकता है. गैस एजेंसी से सीधा संपर्क कर सिलिंडर की होती है आपूर्तिआपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि जिन लोगों के द्वारा अपने एवं दूसरों की जान को जोखिम में डाल कर इस तरह का मिनी होटल चलाया जा रहा है. उनके नाम से रसोई गैस का कोई कनेक्शन नहीं है. फिर भी उन्हें आवश्यकता के अनुसार रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति महंगी दर पर त्वरित हो जाती है. अगर उपभोक्ताओं के घर में रसोई गैस सिलिंडर खत्म हो जाये, तो उसे गैस उपलब्ध कराने में चक्कर लगाना पड़ता है लेकिन इन मिनी होटलवालों का संपर्क सूत्र इतना बड़ा है कि एक फोन गया सिलिंडर उसके मिनी होटल तक पहुंच जाता है. आखिर कब तक इस तरह के अवैध कारोबार के जरिये लोगों की जान को खतरे में डालते रहेंगे यह बात लोगों को समझ में नहीं आ रही है. जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन को अविलंब इस दिशा में ठोस पहल करना चाहिए ताकि इस तरह के अवैध एवं खतरनाक कार्यों पर अविलंब रोक लग सके. पूजा के समय में इस तरह के मिनी होटल की बढ़ जाती है संख्यापूजा के समय में इस तरह के अवैध कारोबार की संख्या में इजाफा हो जाता है. जो मेले में होनेवाली भीड़ के लिए और खतरनाक साबित होता है. बताया जाता है कि कोयले की रेट में इजाफा होने से धड़ल्ले से लोग एलपीजी सिलिंडर का ही उपयोग करने लगे हैं. क्या कहते हैं अधिकारी रसोई गैस का खुले रूप से इस्तेमाल करना अवैध है. पुलिस प्रशासन इसको गंभीरता से लेगी. पुलिस की पूजा को लेकर चलाये जा अभियान में अगर इस तरह का कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है, तो वैसे लोगों पर कार्रवाई भी होगी और प्रयोग में लाये जा रहे सिलिंडर को भी जब्त कर लिया जायेगा. मनोज कुमारआरक्षी अधीक्षक, बेगूसराय
BREAKING NEWS
सड़क पर खुले रूप से सिलिंडर का किया जा रहा उपयोग, प्रशासन बना मूकदर्शक
सड़क पर खुले रूप से सिलिंडर का किया जा रहा उपयोग, प्रशासन बना मूकदर्शक तसवीर-5,-शहर के एनएच 31 पावर हाउस चौक के पास रसोई गैस सिलिंडर के सहारे चल रहा मिनी होटलकभी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है़, बेगूसराय शहर में धड़ल्ले से चल रहा है कारोबारबेगूसराय (नगर). ठीक ही कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement