मंसूरचक : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नैपुर निवासी बजरंगी कुमार सिंह की मौत विषाक्त भोजन से होने के बाद ग्रामीणों ने शव को लेकर समसा-बछवाड़ा पथ जाम पर दिया. ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी के आने की मांग लेकर प्रदर्शन करते रहे. ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़क को जाम करने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ राकेश कुमार झा, बछवाड़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सीओ मंसूरचक नीरज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराने में जुटे रहे. एसडीओ के काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया.