वीरपुर पहुंचा डेंगू का डंक
वीरपुर : थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा गांव में डेंगू से तीन लोग संक्रमित हुए . जानकारी अनुसार मुजफ्फरा निवासी मो रकीम उद्दीन के 25 वर्षीय पुत्र मो इरफान को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच ले जाया गया.
वहीं मुजफ्फरा के ही देवनंदन ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार और सुरेश यादव के 20 वर्षीय नाती राजा कुमार भी डेंगू के शिकार होने की खबर है.