शिक्षक हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम -बाक्स में मंसूरचक. अपराधियों की गोली से शहीद प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद आलम की बहन, पत्नी, भाई व पुत्री ने अब्बा, भाई रे भाई, बेटा रे बेटा की चीख से उपस्थित लोगों का दिल दहल उठा. जैसे ही शिक्षक मो आलम के परिजनों तक यह मनहूस खबर पहुंची कि परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्य छाती पीट-पीट कर चीख रहे थे. बताया जाता है कि उक्त शिक्षक अपने परिवार का भरण-पोषण करनेवाला व्यक्ति था. उसकी हत्या से परिजनों के सामने कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि अन्य दिनों की भांति उक्त शिक्षक अपने परिवार से मिल कर स्कूल के काम से घर से निकले थे लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि अब दोबारा वे घर नहीं लौट सकेंगे. शिक्षक हत्याकांड के बाद प्रखंड के शिक्षकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. शिक्षक संजय कुमार महतो, लक्ष्मण शर्मा, अजय अनंत, सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र झा, रामवृक्ष सिंह, अशोक कुमार चौधरी समेत अन्य शिक्षकों ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए जिला पुलिस प्रशासन से अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग की है.
BREAKING NEWS
शक्षिक हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम -बाक्स में
शिक्षक हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम -बाक्स में मंसूरचक. अपराधियों की गोली से शहीद प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद आलम की बहन, पत्नी, भाई व पुत्री ने अब्बा, भाई रे भाई, बेटा रे बेटा की चीख से उपस्थित लोगों का दिल दहल उठा. जैसे ही शिक्षक मो आलम के परिजनों तक यह मनहूस खबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement