बेगूसराय (नगर) : जिला दंडाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं स्वत्रंत माहौल में संपन्न कराने के लिए एक बार फिर सख्त कदम उठाया है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के प्रतिवेदन पर डीएम सीमा त्रिपाठी ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत कार्रवाई करते हुए पुन: तीन अपराधियों को जिला बदर किया है. जिला बदर हुए अपराधी मंसूरचक थाने के मुसहरी विषहर स्थान के पप्पू पासवान, वीरपुर थाने के वीरपुर के अजय सिंह एवं चेरिया बरियारपुर थाने के बसही निवासी अशोक सहनी शामिल है. इस आशय की जानकारी डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने दी है.