28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास करनेवाले की तकदीर लिखने के लिए जनता तैयार : नरेंद्र

विकास करनेवाले की तकदीर लिखने के लिए जनता तैयार : नरेंद्र तसवीर-27-जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी समर्थकबेगूसराय (नगर). मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के तहत जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी श्री सिंह सघन जनसंपर्क अभियान चला कर गत 10 वर्षों […]

विकास करनेवाले की तकदीर लिखने के लिए जनता तैयार : नरेंद्र तसवीर-27-जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी समर्थकबेगूसराय (नगर). मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के तहत जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी श्री सिंह सघन जनसंपर्क अभियान चला कर गत 10 वर्षों के दौरान मानवीय सेवा एवं विकास कार्य का हवाला देकर मजदूरी मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास करनेवालों की तकदीर लिखने के लिए जनता तैयार हो गयी है. श्री सिंह ने मोहन ऐघु, रामदीरी समेत आस-पास के कई इलाकों में जनसंपर्क किया़ वहीं दूसरी ओर मेयर संजय सिंह बेगूसराय नगर निगम के कई वार्डों का दौरा कर प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. मेयर के साथ इस मौके पर संजीव कुमार, हरि चौधरी, धर्मराज सिंह, राजीव कुमार, विजय शंकर सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रत्याशी श्री सिंह के समर्थन में सुरेश सिंह, गणेश राम, अरुण तांती, बबलू राम समेत अन्य लोगों ने धबौली, श्यामनगर, बहदरपुर, रामनगर, धबौली समेत अन्य जगहों पर लोगों से वोट देने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें