बेगूसराय (नगर) : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर बेगूसराय में चुनावी माहौल लगभग अंतिम चरण में पहुंच गयी है. प्रत्याशियों को जनता के अदालत में उन्हें उनके प्रश्नों का जवाब देना पड़ रहा है.
जनता आपको वोट क्यों दें के सवाल पर बेगूसराय के निवर्तमान विधायक सह एनडीए के प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के कई ऐसे इलाके थे जहां सड़कें नहीं थी.
आमलोगों का चलना मुश्किल था. वहां पक्की सड़कें बनी. कई गांवों में अब लालटेन की जगह बिजली पहुंची. विधायक कहते हैं कि अब तक जो हम चाहते हैं वो नहीं कर पाये. बेगूसराय में विश्वविद्यालय को स्थापित नहीं किया जा सका है.
मेडिकल कॉलेज की अवधारणा को मूर्त रू प नहीं दिया जा सका है. प्रमुख मुद्दे के बारे में विधायक कहते है कि क्षेत्र में भूमिहीनों को परचा दिलवाना, किसानों के लिए रियायत देने पर ऋण की सुविधा सहित मक्का अनुसंधान केंद्र का जीर्णोद्धार है.
विधायक श्री मेहता अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहते हैं कि हमें महत्वपूर्ण कार्य करने हैं.- बेगूसराय में अंर्तराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम-नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बड़े अस्पताल का निर्माण- बेगूसराय में विशवविद्यालय की स्थापना-भूमिहीनों को परचा दिलाना-नगर निगम की समस्या से लोगों को निजात दिलाना