बीहट (बेगूसराय) . सिमरिया गंगा घाट पर विश्वप्रसिद्ध कल्पवास मेले में कल्पवासी शुक्रवार से गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिये हैं. इससे सिमरिया गंगा घाट गुलजार हो उठा है. चारों तरफ हर-हर गंगे की गूंज से वातावरण भक्तिमय बन उठा है. कल्पवासियों की कुटियाओं में राम नाम की गूंज एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान व प्रवचन भी शुरू हो गया है. कल्पवास मेले को लेकर चारों तरफ उत्साह का वातावरण है. जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ कल्पवास मेले की तैयारी को लेकर गंगा किनारे बने प्रशासनिक भवन में समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने कल्वास मेले में साफ-सफाई, स्वास्थ्य, रोशनी, गंगा घाट पर बैरिंकेटिंग, मेले में सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय की समुचित व्यवस्था, बिजली, पानी, वाहन पड़ाव समेत अन्य चीजों को लेकर अलग-अलग समीक्षा कर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर भी जायजा लिया. उन्होंने कल्पवासियों को आश्वस्त किया कि उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सुविधा मुहैया करायी जायेगी. मौके पर जिलाधिकारी के साथ एडीएम नरेंद्र कुमार झा, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला, बरौनी बीडीओ मिथिलेश कुमारी, सीओ रमेश कुमार, बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक, चकिया के थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कल्पवासियों को मिलेंगी सुविधाएं
बीहट (बेगूसराय) . सिमरिया गंगा घाट पर विश्वप्रसिद्ध कल्पवास मेले में कल्पवासी शुक्रवार से गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिये हैं. इससे सिमरिया गंगा घाट गुलजार हो उठा है. चारों तरफ हर-हर गंगे की गूंज से वातावरण भक्तिमय बन उठा है. कल्पवासियों की कुटियाओं में राम नाम की गूंज एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement