बेगूसराय .बेगूसराय-मंझौल पथ के एसएच 55 स्थित कुंद ढाला पिछले कई वर्षो से मौत का अखाड़ा बना हुआ है. प्रत्येक दिन इस जगह पर पर छोटी-बड़ी दुर्घटना होती है और लोगों की जान जाती है. ताज्जुब की बात यह है कि जिस समय दुर्घटना होती है, आक्रोशित लोगों व मृतक के परिवारवालों द्वारा सड़क जाम कर दिया जाता है. घंटा, दो घंटा सड़क जाम रहने के बाद प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी आते हैं. आक्रोशित लोगों को दुर्घटना रोकने के संबंध में आश्वासन दिया जाता है, लेकिन उस पर कार्रवाई आज तक नहीं हो पायी है.
अब तक सौ से अधिक की हो चुकी है मौत
पिछले दो-तीन वर्षो का आंकड़ा जुटाया जाये, तो इस मार्ग पर सौ से अधिक लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर मौत के शिकार हो चुके हैं. अगर इस मार्ग पर गति नियंत्रण एवं दुर्घटना को रोकने के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई की गयी होती, तो लगातार हो रही मौतों पर अंकुश लग सकता था.
शुक्रवार को एसएच 55 के कुंद ढाले के पास जिस तरह से मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने रौंद दिया, वह अत्यंत दुखद है. बताया जाता है कि मंझौल अक्षय टोला निवासी रामप्रकाश पोद्दार के पुत्र संदीप कुमार उर्फ छोटू दो महिलाओं व एक बच्चे को लेकर मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी.
इसमें संदीप की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गयीं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि ट्रक में मोटरसाइकिल इस कदर फंस गयी कि काफी दूर तक मोटरसाइकिल को ट्रक घसीटता चला गया. लगभग एक किलोमीटर तक जाने के बाद ट्रक का चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया.
नहीं उठाया गया सकारात्मक कदम
इस घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. दुर्घटना के विरोध में सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि लगातार इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोग बेमौत मारे जा रहे हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. इससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा था. दुर्घटना के बाद प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर एक बार फिर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर बड़ी मशक्कत के बाद शांत किया.