खोदाबंदपुर : बूढ़ी गंडक नदी में डूबी महिला की लाश खोजने में स्थानीय प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खगड़िया एसडीआरएफ की मदद से सोमवार की दोपहर मृतिका की लाश को बूढ़ी गंडक नदी से खोज निकाला.
इसके लिए प्रशासन को 30 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लाश पुल के स्तंभ के नीचे फंसा रहने के कारण स्थानीय गोताखोर व महाजाल से लाश को खोजा नहीं जा सका.
इस दौरान स्थानीय प्रशासन बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप लगातार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जमे रहे.
मृतका की लाश नहीं मिलने की स्थिति में स्थानीय प्रशासन ने खगड़िया एसडीआरएफ की टीम से संपर्क साधा और उसकी मदद से डूबी महिला की लाश को बरामद कर लिया. विदित हो कि रविवार की सुबह फफौत गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी (25) वर्षीया कपड़ा धोने के दौरान नदी में गिर से डूब गयी थी.