महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने की सीएम ने की अपील
Advertisement
काम में नहीं, भाषण में भाजपा माहिर
महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने की सीएम ने की अपील मटिहानी : हम काम करते हैं. बिहार के एक-एक लोग की चिंता करते हैं. लेकिन, भाजपा के लोग काम करने में नहीं, भाषण देने में माहिर हैं. जुमलेबाजी एवं झूठ का सहारा लेकर भाजपा के […]
मटिहानी : हम काम करते हैं. बिहार के एक-एक लोग की चिंता करते हैं. लेकिन, भाजपा के लोग काम करने में नहीं, भाषण देने में माहिर हैं.
जुमलेबाजी एवं झूठ का सहारा लेकर भाजपा के लोग सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं. लेकिन, बिहार की जनता ऐसे लोगों के सपने को कभी पूरा नहीं होने देगी.
उक्त बातें मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के समर्थन में महती चुनावी सभा को बागडोव के मध्य विद्यालय में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही.
मौके पर उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सत्ता पर काबिज होने के बाद लोगों को आश्वस्त करने का काम किया था कि सौ दिनों के अंदर देश का कालाधन वापस लाकर प्रत्येक लोगों के खाते में 15 से 20 लाख रुपये जमा कर देंगे. कहां गया पीएम का यह वादा. उन्होंने कहा झूठ बोल कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए, अब बिहार की सत्ता पर काबिज होने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है.
मौके पर सीएम ने कहा कि भाजपा अपने धरोहर अटल, आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को कोल्ड स्टोरेज में डाल कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के द्वारा बिहार में जंगलराज कह कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है.
मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि बिहार की लड़कियों को एक लाख 70 हजार से बढ़ा कर आठ लाख 15 हजार साइकिल बांटे गये, क्या सभी साइकिल छिन लेंगे. 86 हजार किलोमीटर सड़क बनाये गये, इस सड़क को उखाड़ कर फेंक देंगे. भाजपा के लोगों को विकास दिखायी नहीं पड़ता है. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि वर्ष 2016 के दिसंबर तक सरकारी खर्च पर बिहार के हर गांव के सभी घरों में बिजली पहुंचा देंगे.
उन्होंने 12 अक्तूबर के मतदान में यहां के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को आशीर्वाद देकर क्षेत्र की तरक्की के लिए फिर से विधानसभा भेजने की अपील की. सभा की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने किया.
सभा में सांसद रामनाथ ठाकुर, बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, विधान पार्षद रूदल राय, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, जदयू नेता मुकेश कुमार जैन, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह, बाल्मीकि सिंह, सुरेश सिंह, त्रिभुवन कुमार सिंह, मुखिया विनोद तांती, गणेश राम चंद्रवंशी, मो कलीमउद्दीन, मनोज कुमार, अशोक राय, परितोष कुमार समेत महागंठबंधन के बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement