27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में बढ़ रहे हैं धनकुबेर

संवाददाता, बखरी (नगर) .देश पूंजीवादियों की हुकूमत में है. भारत को राजनीतिक शक्ति नहीं, बल्कि कॉरपोरेट घराना चला रहा है. ये बातें भाकपा राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. वे गुरुवार को बखरी कार्यालय कॉ सूर्य नारायण सिंह स्मारक भवन में जनाक्रोश रैली की तैयारी को लेकर अंचल स्तरीय जीवी बैठक को संबोधित कर […]

संवाददाता, बखरी (नगर) .देश पूंजीवादियों की हुकूमत में है. भारत को राजनीतिक शक्ति नहीं, बल्कि कॉरपोरेट घराना चला रहा है. ये बातें भाकपा राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. वे गुरुवार को बखरी कार्यालय कॉ सूर्य नारायण सिंह स्मारक भवन में जनाक्रोश रैली की तैयारी को लेकर अंचल स्तरीय जीवी बैठक को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा देश गंभीर संकट महंगाई, भ्रष्टाचार की समस्या से गुजर रहा है. 66 वर्ष की आजादी के बाद भी आज 80 फीसदी लोगों को साधारण आहार भी नहीं मिल पाता है. 10 करोड़ लोगों के पास बसने की जमीन नहीं है. 59 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने को मजबूर हैं. एक तरफ लोग गरीब होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर धनकुबेरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में दो सौ से अधिक ऐसे लोग हैं, जिनके पास एक हजार बीघा से भी ज्यादा जमीन है. इस जमीन को यदि गरीबों के बीच बांट दिया जाये, तो गरीबी मिट जायेगी. पर, सरकार भू स्वामियों के डर से जमीन का बंटवारा नहीं कर पा रही है. राज्य सरकार बंदोपाध्याय कमेटी की रिपोर्ट को ठंढे बस्ते में डाल चुकी है. राज्य सचिव श्री सिंह ने कहा कि जनता में असंतोष व्याप्त है. आगामी 25 अक्तूबर को आयोजित जनाक्रोश रैली में देश व बिहार की असली तसवीर रखी जायेगी. बैठक में बखरी अंचल से दो हजार लोगों के शामिल होने का फैसला लिया गया. साथ ही कोष संग्रह, वाहन आदि पर भी विचार किया गया. सूर्यकांत पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को खेमयू जिला मंत्री राजेंद्र सहनी अंचल सचिव शिव सहनी, जितेंद्र जीतू, ठेठा स्वर्णकार, पूर्व उपप्रमुख राम प्रभाग राय, सुरेश सहनी, आशोक केशरी कंचन, मो इसराफिल, सिकंदर पासवान, राधेश्याम तांती, संजय महतों, राजकुमार पासवान आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें