बेगूसराय (नगर) : गत दो दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
शहर के कई वार्डों में भी किच-किच का नजारा बना हुआ है. इधर विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन भी प्रत्याशी समर्थकों में बारिश को लेकर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.
लगातार बारिश होने से विभिन्न दलों के प्रत्याशियों को जनसंपर्क करने में भी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. सबसे अधिक परेशानी दियारा क्षेत्र तक पहुंचने में हो रही है.
जिले के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के शाम्हो तक पहुंचने में लोगों को भारी मशक्कत करनी पर रही है. ज्ञात हो कि शाम्हो-सूर्यगढ़ा मुख्य पथ की हालत अत्यंत ही खराब है, जिसके चलते लोगों को पैदल चलने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. वहीं बलिया, साहेबपुरकमाल, बछवाड़ा के दियारा इलाके तक पहुंचने में भी प्रत्याशियों और उनके दल के नेताओं को मशक्कत करनी पर रही है.
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का कार्य समाप्त हो गया है. अब विभिन्न दलों के साथ-साथ चुनाव मैदान में डटे स्वतंत्र प्रत्याशी अधिक-से- अधिक क्षेत्रों में पहुंच कर जनता के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराने का काम करेंगे. ऐसे में लगातार मूसलधार बारिश इन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. चुनाव की तिथि नजदीक आने से ही प्रत्याशियों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
इस बार कम समय बेगूसराय जिले के विभिन्न दल के प्रत्याशियों को मिला है. नतीजा है कि प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए रात-दिन लगे हुए हैं.