Advertisement
200 कर्मियों को इवीएम संचालन व मतदान प्रक्रिया का दिया गया प्रशिक्षण
बेगूसराय (नगर) : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के दो शैक्षणिक संस्थानों में लगभग 200 कर्मियों को विधिवत दो पालियों में इवीएम संचालन और मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया. उक्त जानकारी देते हुए मीडिया कोषांग प्रभारी गणेश नायक ने बताया कि एमआरजेडी इंटर कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय केंद्र पर पी टू और पी थ्री […]
बेगूसराय (नगर) : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के दो शैक्षणिक संस्थानों में लगभग 200 कर्मियों को विधिवत दो पालियों में इवीएम संचालन और मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया.
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया कोषांग प्रभारी गणेश नायक ने बताया कि एमआरजेडी इंटर कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय केंद्र पर पी टू और पी थ्री कर्मियों को इवीएम संचालन का प्रशिक्षण विजय कुमार पाठक, अखिलेश कुमार, आलोक कुमार, अजित कुमार के द्वारा दिया गया. वहीं मतदान प्रक्रिया के संचालन का प्रशिक्षण महेश प्रसाद त्रिवेदी, हरेराम झा, राजीव कुमार, प्रवेश कुमार और रामाशंकर सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
श्री नायक ने बताया कि इस केंद्र के प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी डीपीओ धनंजय उपाध्याय हैं. वहीं शहर के बीपी इंटर कॉलेज, बेगूसराय केंद्र के प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी मध्याह्न भोजन डीपीओ अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रशिक्षण जारी है. इस केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी और पी वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इवीएम मास्टर ट्रेनर अवधेश गौड़, विश्वनाथ प्रसाद, अमरेश पासवान व राजदेव राय के द्वारा विधिवत प्रशिक्षण जारी है.
वहीं मास्टर ट्रेनर प्रभाकर झा, अरविंद कुमार चौधरी, डॉ चंद्रभूषण सिंह, मो वकील अहमद सहित अन्य के द्वारा प्रशिक्षण जारी है. मीडिया कोषांग प्रभारी श्री नायक ने बताया कि प्रशिक्षण दो चरण में 14 से 17 सितंबर और 29 से दो अक्तूबर तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement