28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव : परचा भरने जुटेंगे प्रत्याशी, नामांकन आज से

बेगूसराय(नगर) : 16 सितंबर को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन का कार्य शुरू हो जायेगा. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव अधिसूचना जारी होने व नामांकन शुरू होने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. बताया […]

बेगूसराय(नगर) : 16 सितंबर को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन का कार्य शुरू हो जायेगा. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव अधिसूचना जारी होने व नामांकन शुरू होने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. बताया गया कि जिले के सात सीटों में बेगूसराय, मटिहानी विधानसभा के लिए बेगूसराय सदर अनुमंडल,तेघड़ा और बछवाड़ा विधानसभा के लिए तेघड़ा अनुमंडल,चेरियाबरियारपुर विधान सभा के लिए मंझौल अनुमंडल, साहेबपुरकमाल विधानसभा के लिए बलिया अनुमंडल एवं बखरी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के लिए बखरी अनुमंडल में नामांकन का परचा प्रत्याशियों के द्वारा भरा जायेगा.
नामांकन के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जायेगा. 16 सितंबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया भले ही शुरू हो रही हो लेकिन अभी तक अधिकांश दलों के प्रत्याशियों की तसवीर स्पष्ट नहीं हो पायी है. जिससे विभिन्न दल के कार्यकर्ताओं में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
महागठबंधन व एनडीए गठबंधन का विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कौैन प्रत्याशी होगा. इसको लेकर विभिन्न चौक-चौराहों से लेकर चाय-पान की दुकानों पर पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म है.
साहेबपुरकमाल : विधानसभा आम निर्वाचन 2015 को लेकर बनाये गये 214 मतदान केंद्रों को कुल 9 सेक्टरों में बांटा गया है. सभी सेक्टर का पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी मनोज कुमार को बूथ संख्या 105 से 115 तक का प्रभार दिया गया है. जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश्वर राम को बूथ संख्या 116 से 123 तक का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है.
इसी तरह प्रखंड कृषि समन्वयक पवन कुमार सिंह को बूथ संख्या 146 से 159 तक सेक्टर का पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मो कैसर इस्लाम को बूथ संख्या 134, 135, 136, 137, 138, 140, 141, 142, 143, 144, 160, 161, 162, 163, 164 एवं 165 का सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है. मनरेगा कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार को बूथ संख्या 139, 166, 167, 168, 169, 170, 185, 186 से 190 तक बूथ का सेक्टर पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक विकास कुमार को 171 से 177 तथा बूथ संख्या 181 से 184 तक का सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है.
प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार को बूथ संख्या 128 से 133 के अलावे 125, 178, 179 एवं 180 का सेक्टर पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजय कुमार को बूथ संख्या 191 से 202 और 213 से 215 तक का तथा प्रखंड कृषि समन्वयक मारूती कुमार को बूथ संख्या 124, 126, 127, 203 से 212 तक का सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें