बेगूसराय(नगर) : बुधवार को तीज व चौठ चंदा एवं गुरुवार को विश्वकर्मा पूजा को लेकर सोमवार को बाजारों में चहल-पहल देखी गयी. शहर के कचहरी रोड, मेन रोड, पावर हाउस रोड, विष्णुपुर रोड एवं मेन रोड में लोगों ने उक्त पर्व को लेकर जरू रत के समानों की खरीददारी की.
हलांकि शाम में मौसम की बेरू खी व अचानक बारिश होने से लोगों को खरीददारी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा. तीज को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.बताया जाता है कि सुहागन महिलाओं के द्वारा इस पर्व को बड़े ही आस्था के साथ मनाया जाता है.
पूरी रात जग कर सुंदर परिधानों में सज-संवर कर नवविवाहित महिलाएं भगवान शिव व पार्वती की अराधना अपने पति की लंबी आयु के लिए करते हैं. वहीं चौठ चंदा को लेकर भी लोगों में दूध,मिट्टी का बरतन,पूजा-पाठ की सामग्री की खरीददारी की. इधर विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
बेगूसराय से लेकर जीरोमाइल के बीच सड़क के दोनों किनारे मोटर गैरेजों व प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सुशीलनगर स्थित श्री विनायक पियाजिओ एजेंसी में विश्वकर्मा पूजा को उत्साह व धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है.
इस एजेंसी के द्वारा पूजा के मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जहां बाहर से कलाकार आकर कामगारों व अतिथियों का भरपूर मनोरंजन करेंगे.