Advertisement
माओवादियों ने किया हमला
वीरपुर : थाना क्षेत्र में माओवादियों की दस्तक से एक बार फिर क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. वीरपुर थाने की पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में बीती देर रात पुलिस की वरदी में लगभग 30 से 35 की संख्या में हथियार से लैस माओवादी लक्ष्मीपुर निवासी कुशो पोद्दार के घर में घुस कर मारपीट […]
वीरपुर : थाना क्षेत्र में माओवादियों की दस्तक से एक बार फिर क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. वीरपुर थाने की पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में बीती देर रात पुलिस की वरदी में लगभग 30 से 35 की संख्या में हथियार से लैस माओवादी लक्ष्मीपुर निवासी कुशो पोद्दार के घर में घुस कर मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.
साथ ही माओवादी जिंदाबाद का नारे लगाते हुए भाग निकले. इस घटना में कुशो पोद्दार, कुशो पोद्दार की मां प्रमिला देवी, पत्नी नीलू देवी को बंदूक के बट से पीट-पीट कर घायल कर दिया.
चीख-पुकार सुन कर ग्रामीणों की भीड़ देख कर सभी माओवादी भाग खड़े हुए. तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल, बेगूसराय में चल रहा है. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने कांड संख्या 70/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 12 लोगों को नामजद किया है.
सूचना पाते ही एएसपी अभियान कुमार मयंक, प्रशिक्षु डीएसपी अजीत कुमार ने घटनास्थल का गंभीरता से निरीक्षण किया. एएसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त माओवादियों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में जगह-जगह सघन छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement