Advertisement
हादसा : दुर्घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी, दहशत
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित ट्रैफिक चौक से लेकर पावर हाउस चौक तक वाहनों के अनियंत्रित होकर परिचालन करने से आये दिन शहर में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि ट्रैफिक चौक से लेकर बस स्टैंड के बीच कई ट्रैफिक पुलिस भी […]
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित ट्रैफिक चौक से लेकर पावर हाउस चौक तक वाहनों के अनियंत्रित होकर परिचालन करने से आये दिन शहर में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.
सबसे ताज्जुब की बात यह है कि ट्रैफिक चौक से लेकर बस स्टैंड के बीच कई ट्रैफिक पुलिस भी कार्यरत है और यातायात पुलिस भी मुश्तैद रहती है. इसके बाद भी दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसका प्रमुख कारण है कि राष्ट्रीय उच्च पथ में जितने भी भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है.
उसकी गति पर शहर में कोई नियंत्रण नहीं है. नतीजा है कि लगातार लोग हादसे के शिकार होकर काल के गाल में समा रहे हैं. बुधवार की शाम में भी नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 सायोनारा होटल के समीप बलिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने (बीआर 09एन 3819) नंबर की हीरो बाइक को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार खाजंहापुर निवासी भोला सिंह के पौत्र 25 वर्षीय राकेश कुमार एवं एक अन्य युवक गंभीर रू प से जख्मी हो गया. इस हादसे में युवक की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
हादसे के बाद लोगों की भीड़ दुर्घटनास्थल पर जमा हो गयी. बाद में लोगों ने इस हादसे में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद ट्रक को छोड़ कर चालक फरार हो गया.
बाद में उक्त ट्रक को पुलिस जब्त कर थाना ले गयी. स्थानीय लोगों ने शहर में ट्रैफिक चौक से लेकर कपसिया चौक तक वाहनों के गति निर्धारण की मांग एवं तैनात ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पूरी तरह से तत्परता बरतने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ ट्रैफिक पुलिस वाहनों से पैसे के लेन-देन के चक्कर में ही लगे रहते हैं, जिससे आये दिन इस तरह का हादसा हो रहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement