27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर नहीं चलीं गाड़ियां, बंद रहीं दुकानें

आम हड़ताल का बेगूसराय में दिखा व्यापक असर, लोग हलकान बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय आम हड़ताल का बुधवार को बेगूसराय में व्यापक असर देखा गया. सुबह आठ बजे से ही विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेता सड़क पर उतर गये. ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने शहर के बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय उच्च पथ 31 […]

आम हड़ताल का बेगूसराय में दिखा व्यापक असर, लोग हलकान
बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय आम हड़ताल का बुधवार को बेगूसराय में व्यापक असर देखा गया. सुबह आठ बजे से ही विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेता सड़क पर उतर गये. ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने शहर के बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.
बस पड़ाव से एक भी गाड़ियां नहीं खुल पायीं. नतीजा हुआ कि लोग हलकान रहे. सबसे अधिक परेशानी आने-जानेवाले लोगों को हुई. कई यात्राियों को पैदल चलते ही देखा गया. बंद के दौरान विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओं ने सरकारी और निजी दफ्तरों में काम-काज को ठप कराया.
एनएच 31 बस पड़ाव के समीप धरना सभा हुई : आम हड़ताल को लेकर शहर के बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर धरना सभा का आयोजन किया गया. इस धरना में विभिन्न श्रमिक संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों तथा मजदूर, मध्याह्न् भोजन, कर्मचारी, आंगनबाड़ी, बीड़ी मजदूर एवं विभिन्न सेवा संघों में काम करनेवाले मजदूरों ने एक दिन की इस आम हड़ताल को सफल बनाया.
आम हड़ताल में विभिन्न फेडरेशनों बीएसएसआर यूनियन, जल श्रमिक संघ, किसान सभा, बीपीएसआर, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेताओं व कर्मचारियों ने अलग-अलग जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद की.
इस मौके पर किसान सभा के राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, एआइटीयूसी की उषा सहनी, एटक के गणोश सिंह, विशुनदेव सिंह, सुरेश यादव, बैजू सिंह, रामबालक सहनी, अरविंद सिंह, गौरी पासवान, राजेश श्रीवास्तव, कजोमा देवी समेत अन्य लोगों ने अपने-अपने विचारों को रखा. इस मौके पर धरना सभा की अध्यक्षता माले नेता चंद्रदेव वर्मा ने की.
इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने महंगाई पर अविलंब रोक लगाने, श्रम कानून में प्रस्तावित संशोधन वापस लेने, न्यूनतम मजदूरी 15 हजार रुपया करने, ठेका प्रथा को बंद करने, सभी स्कीम वर्करों को स्थायी करने समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की.
बीमा कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान जताया विरोध : भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी संघ ऑल इंडिया इंश्योरेंस यूनियन, बेगूसराय मंडल के उपाध्यक्ष नरेंद्र नाथ सिन्हा, महामंत्री शिवशंकर सिंह, अमित कुमार, गोरेलाल चौधरी ने हड़ताल के दौरान एकजुटता दिखाते हुए भारत सरकार की नयी आर्थिक नीति का विरोध किया. इनकी मांगों में एफडीआइ की बढ़ोतरी को वापस लेने, महंगाई पर रोक लगाने, एलआइसी के कर्मचारियों का पुनरीक्षण शीघ्र करना शामिल है.
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने किया प्रदर्शन : केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं सेवा संघों के आह्वान पर 14 सूत्री मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल के दौरान जिले के अधिकतर कार्यालयों में काम-काज ठप रहा.
समाहरणालय, ट्रेजरी, निबंधन, भविष्य निधि कार्यालय, परिवहन कार्यालय, निबंधन कार्यालय, जिला पर्षद, नगर निगम, सभी अनुमंडल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक सभी कार्यालयों में कर्मियों ने कामकाज को ठप कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर कर्मचारी नेताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. जुलूस का नेतृत्व महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत सिन्हा, जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा व प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी कर रहे थे.
इस मौके पर राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय ने देश की वर्तमान सरकार को मजदूर, कर्मचारी किसान विरोधी बताते हुए कहा कि यह पूंजीपति एवं कॉरपोरेट घराने के हिमायती हैं. सरकार के द्वारा श्रम कानून के संशोधन का जो प्रस्ताव लाया जा रहा है. वह पूर्णत: मजदूर व कर्मचारी विरोधी है.
बीएसएसआर यूनियन ने हड़ताल के दौरान किया प्रदर्शन:बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन, बेगूसराय शाखा के लगभग 340 सदस्य अपने महासंघ एफएमएआरआइ एवं संबद्ध यूनियन सीटू के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल पर रहे. इस मौके पर सैकड़ों सदस्यों ने बाइक जुलूस निकाल कर शहर में प्रदर्शन किया.
बाद में 12 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में जोरदार आवाज बुलंद की गयी. इस मौके पर बीएसएसआर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव आरएस राय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य पीके वर्मा, शाखा सचिव राकेश कुमार, उपसचिव मृत्युंजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें