खोदावंदपुर (बेगूसराय) . प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर पंचायत स्थित मालीपुर-दौलतपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक पर एक टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार चौकीदार की मौत हो गयी. टेंपो सहित उसके चालक को खोदावंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सागी निवासी मो अहसन का पुत्र मो एकराम अपने टेंपो बीआर06-पी-7858 से सवारी लेकर छौड़ाही से रोसड़ा जा रहा था. अचानक चलकी चौक के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. टेंपो में सवार छौड़ाही ओपी में कार्यरत चौकीदार साहपुर निवासी 52 वर्षीय कमल पासवान घायल हो गये. दुर्घटनाग्रस्त टेंपो से ही इलाज के लिए ले जाने के क्रम में पीएचसी पहुंचने से पहले घायल चौकीदार की मौत हो गयी. खबर मिलते ही थानाध्यक्ष राम दुलार प्रसाद, अवर निरीक्षक अमर नाथ सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे मे लेकर बेगूसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया.वहीं दूसरी ओर छौड़ाही थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोकसभा का आयोजन किया. मृतक चौकीदार के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण क र लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में चौकीदार की गयी जान
खोदावंदपुर (बेगूसराय) . प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर पंचायत स्थित मालीपुर-दौलतपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक पर एक टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार चौकीदार की मौत हो गयी. टेंपो सहित उसके चालक को खोदावंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सागी निवासी मो अहसन का पुत्र मो एकराम अपने टेंपो बीआर06-पी-7858 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement